Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपीः सीएम योगी आज 3.42 लाख लाभार्थियों को देंगे आवास की सौगात

Published

on

Loading

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे। सीएम योगी यहां विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बुधवार सुबह उन्होंने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद सीएम योगी गोशाला गए जहां उन्होंने गायों को गुड़ चना खिलाया। सीएम योगी इसके बाद उनसे मिलने आए फरियादियों से मुलाक़ात की। सीएम योगी ने सभी को उनकी समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार 27 जनवरी को शाम चार बजे एनेक्सी भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों को ऑनलाइन धनराशि ट्रांसफर करेंगे। गोरखपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों के 3.42 लाख लाभार्थियों के खाते में 2409 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री प्रदेश के पांच जिलों के लाभार्थियों से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे। जानकारी के मुताबिक, श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान पर चर्चा होगी। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत गोरखपुर जिले के 2200 लाभार्थियों के खाते में धनराशि पहुंचेगी। 1600 अभ्यर्थियों के खाते में अंतिम किस्त के रूप में आठ करोड़, 600 लाभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में नौ करोड़ रुपये मिलेंगे।

 

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending