Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सीएम योगी ने संत रविदास जयंती पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार 16 फरवरी को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की पावन जयन्ती पर प्रदेशवासियों को बधाई दो है। सोमवार को जारी एक सुख शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि संत रविदास जी की जन्मस्थली सीर गोवर्धन उत्तर प्रदेश की प्राचीनतम, पौराणिक और सांस्कृतिक नगरी काशी में है।

उन्होंने कहा कि सीर गोवर्धन और काशी का विकास प्रधानमंत्री मोदी जी की शीर्ष प्राथमिकताओं में से एक है और इस क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में अनेक कार्यक्रम चल रहे हैं। “यह हमारा सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में उनकी प्रेरणा से 02 वर्ष पहले प्रधानमंत्री जी ने सीर गोवर्धन में पधारकर यहां के सुन्दरीकरण और पर्यटन विकास से सम्बन्धित अनेक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया।”

मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता प्रकट की कि संत रविदास जी की इस पावन जन्मस्थली के विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया था। उन्होंने कहा कि आज वह देखने को मिल रहा है।

यहां की कनेक्टिविटी बेहतर हुई है। संत शिरोमणि रविदास जी की स्मृति में पार्क की भूमि कुछ क्रय कर ली गई है। उनकी कांस्य की एक प्रतिमा यहां स्थापित हो चुकी है। एक सामुदायिक भवन, जो लंगर हॉल के रूप में उपयोग हो सकता है। प्रवचन के रूप में भी उपयोग हो सकता है। इसका निर्माण कार्य भी आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कर-कमलों से इसका लोकार्पण का कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सीर गोवर्धन के समग्र विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending