Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

क्रिकेट को अलविदा कहेंगे क्रिस गेल, कर दिया तारीख का ऐलान

Published

on

Loading

अगर आप वेस्टइंडीज के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के फैन हैं तो यह खबर निश्चित ही आपको चौंका देगी। गेल ने ऐलान कर दिया है कि वह जल्द ही क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।

वेस्टइंडीज ने बुधवार को स्काटलैंड को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच रन से हराकर 2019 विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया। जीत के बाद विंडीज खिलाडिय़ों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसकी टीम ने विश्व कप क्वालिफाई में खेले पांच में चार मैचों में जीत दर्ज कर टॉप पोजिशन बनाई। हालांकि बड़ा धमाका मैच के बाद हुआ। ओपनर क्रिस गेल ने एक ऐसा बयान दिया जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि उनका क्रिकेट करियर कम ही बचा है।

मैच जीतने के बाद गेल ने कहा, ‘विश्व कप में क्वालीफाई करने पर मैं बहुत खुश हूं। मैं अब फिट रहना चाहता हूं और अब हमारे पास एक युवा टीम है लेकिन ये निश्चित रूप से मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा, जिसके लिए मैं बेहद उत्सुक हूं। मिशन निश्चित तौर पर पूरा हो चुका है। ये एक लंबी प्रक्रिया रही, जिसे हमने पूरा किया।’

विंडीज टीम की तरफ से गेल सबसे खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं। उन्होंने सिर्फ टी-20 ही नहीं बल्कि वनडे और टेस्ट मैचों में भी दमदार प्रदर्शन दिखाया है। गेल ने अब तक खेले गए 103 टेस्ट मैचों में 7215 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 15 शतक और 37 अर्धशतक भी जमाए हैं। इसके साथ ही वनडे में गेल के नाम 280 मैचों में 9575 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 48 अर्धशतक लगाए हैं।

खेल-कूद

टी20 वर्ल्ड कप के लिए USA ने 15 सदस्यीय टीम का किया एलान, भारतीय खिलाड़ियों की भरमार

Published

on

Loading

नई दिल्ली। यूएस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी भारतीय मूल के मोनांक पटेल करेंगे। वहीं इस टीम में न्यूजीलैंड की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन को भी जगह मिली है, जबकि भारतीय अंडर 19 के कप्तान रह चुके उन्मुक्त चंद इस टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम में साल 2010 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले सौरभ नेत्रवालकर को भी जगह मिली है। भारतीय अंडर 19 टीम साल 2010 में खिताब तो अपने नाम नहीं कर पाई लेकिन सौरभ के साथ उस टीम में मिले केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और संदीप शर्मा जैसे खिलाड़ी थे। सौरभ ने इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए थे।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका की 15 सदस्यीय टीम:

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर।

रिजर्व प्लेयर – गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद।

Continue Reading

Trending