Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार टॉपर्स घोटाला : पूर्व बोर्ड अध्यक्ष, पत्नी गिरफ्तार

Published

on

बिहार टॉपर्स घोटाला : पूर्व बोर्ड अध्यक्ष, पत्नी गिरफ्तार

Loading

बिहार टॉपर्स घोटाला : पूर्व बोर्ड अध्यक्ष, पत्नी गिरफ्तार

 

पटना| विशेष जांच दल (एसटीआई) ने इंटर टॉपर्स घोटाले में सोमवार को बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी उषा सिन्हा को वाराणसी से गिरफ्तार किया। एसआईटी का नेतृत्व कर रहे पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने गिरफ्तारियों की पुष्टि की।

महाराज ने कहा, “दोनों को सोमवार को ही पटना लाया जाएगा और पुलिस उनसे पूछताछ करेगी।” पटना की एक अदालत ने पिछले सप्ताह सिह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। वह टॉपर्स घोटाले के मुख्य आरोपी हैं और बोर्ड से इस्तीफा देने के बाद वह भूमिगत हो गए थे।

पुलिस के मुताबिक, इंटर टॉपर्स घोटाले में उसका नाम आने के बाद से ही वह फरार थे। सिंह की पत्नी उषा सिन्हा भी घोटाले में अपना नाम आने के बाद से फरार थीं, जो जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) की विधायक रह चुकी हैं।

पुलिस का कहना है कि अभी तक इस घोटाले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बिहार में इंटर टॉपर्स घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता अमित कुमार उर्फ बच्चा राय को 10 दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था। उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।

सिंह और राय इस साल इंटर कला एवं विज्ञान परीक्षान में टॉपर्स के नतीजों में कथित अनियमितताओं में चल रही जांच में एसआई की ओर से वांछित (वांटेड) थे। रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईटी को इस घोटाले में बोर्ड की संलिप्तता के भी साक्ष्य मिले हैं।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending