Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मुंबई इंडियंस ने केकेआर को पांच रन से हराया

Published

on

pollard-pandya

Loading

मुंबई। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल-8 के बेहद रोमांचक 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में पहुंचने की भी अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। मुंबई इंडियंस द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे नाइट राइडर्स को आखिरी ओवर में 12 रनों की दरकार थी। कीरन पोलार्ड ने हालांकि इस आखिरी ओवर में केवल छह रन देकर और बेहद महत्वपूर्ण यूसुफ पठान (52) का विकेट हासिल कर मैच मुंबई इंडियंस के नाम कर दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना सकी। पठान ने 37 गेंदों की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए और सातवें बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे। आखिरी ओवर की पहली गेंद पर पठान के पवेलियन लौटने के बाद पीयूष चावला और बल्लेबाजी करने उतरे उमेश यादव पर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने का दारोमदार था। उमेश यादव ने दूसरी गेंद पर चौका और फिर अगली गेंद पर एक रन लिया। चावला लेकिन आखिरी तीन गेंदों पर कोई भी रन नहीं जुटा सके।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा (25) और कप्तान गौतम गंभीर (38) ने पहले विकेट के लिए 33 गेंदों में 45 रनों की साझेदारी कर नाइट राइडर्स को ठोस शुरुआत दिलाई। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर हरभजन सिंह ने उथप्पा को लसिथ मलिंगा के हाथों कैच कराकर नाइट राइडर्स को पहला झटका दिया। इसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर मनीष पांडे (1) भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से दूसरे विकेट के रूप में पवेलियन लौट गए।

एक ही ओवर में मिले दो झटकों के बाद गंभीर और पठान ने पारी आगे बढ़ाने की कोशिश की और अगले 31 गेंदों में 42 रन जोड़कर एक बार फिर मुंबई इंडियंस को बैकफुट पर ला दिया। ऐसे मौके पर जब मुंबई इंडियंस तेजी से लक्ष्य की ओर बढ़ते दिख रहे थे, जगदीश सुचित ने गंभीर को बोल्ड कर नया रोमांच ला दिया। गंभीर के बाद शाकीब अल हसन (23) और पठान ने मिलकर 30 रन जोड़े। मैच के बेहद अहम मोड़ पर हालांकि विनय कुमार ने शाकिब को भी पवेलियन की राह दिखा दी।

पिछले कई मौकों पर नाइट राइडर्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले आंद्रे रसेल (2) का बल्ला भी नहीं चला। इससे पूर्व, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। एक समय 11.4 ओवर में 79 रनों पर चार विकेट खोकर बेहद दबाव में नजर आ रहे मुंबई इंडियंस के लिए कीरन पोलार्ड (33 नाबाद) और हार्दिक पांड्या (61 नाबाद) ने पांचवें विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी की। आखिरी पांच ओवरों में दोनों बल्लेबाजों ने 72 रन जोड़े।

कप्तान रोहित शर्मा ने 30 रनों की पारी खेली। हर्दिक ने 31 गेंदों की पारी में आठ चौके और दो शानदार छक्के जमाए। बहरहाल, नाइट राइडर्स की ओर से उमेश यादव और मोर्ने मोर्कल ने कसी हुई गेंदबाजी के साथ शुरुआत की। इसकी बदौलत सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल (21) और लेंडल सिमंस (14) 4.2 ओवरों में पहले विकेट के लिए केवल 29 रन ही जोड़ सके। पाथिर्व को चौथे ओवर में 16 रनों के व्यक्तिगत योग पर एक जीवनदान मिला। मोर्कल के इस ओवर में उमेश यादव ने पार्थिव का कैच छोड़ा।

नाइट राइडर्स के लिए हालांकि यह कैच छोड़ना ज्यादा महंगा साबित नहीं हुआ। हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर पार्थिव को पवेलियन भेज कर टीम को पहली सफलता दिलाई। अगले ही ओवर में मोर्कल ने सिमंस को भी मनीष पांडे के हाथों कैच करा दिया। सातवें ओवर में मुंबई इंडियंस को तीसरा झटका लगा और अंबाती रायडू केवल दो रनों की पारी खेल लॉन्ग ऑफ पर आंद्रे रसेल को कैच थमा बैठे। इसके बाद रोहित शर्मा को सुनील नरेन ने पवेलियन की राह दिखाई। नाइट राइडर्स की ओर से शाकिब ने दो जबकि मोर्कला और नरेन ने एक-एक सफलता हासिल की।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending