Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

नई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से वित्तीय समावेशन बढ़ेगा : फिक्की

Published

on

नई दिल्ली,फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री,अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना

Loading

नई दिल्ली | उद्योग संगठन, फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) ने शनिवार को तीन नई सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शुरू करने के सरकार के कदम का स्वागत किया। फिक्की ने कहा है कि इससे वित्तीय समावेशन की प्रक्रिया बढ़ेगी। फिक्की की अध्यक्ष ज्योत्सना सूरी ने कहा, “वित्तीय समावेशन प्रक्रिया के तहत देश के सभी नागरिकों को उचित और किफायती सामाजिक सुरक्षा प्रदान कराने और असंगठित और वंचित क्षेत्रों को वित्तीय सुरक्षा देने के दायरे का विस्तार करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता में अपने दौरे के दौरान तीन नई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं। वह अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना शुरू कर रहे हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत व्यक्ति को 12 रुपये वार्षिक प्रीमियम पर 200,000 रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा सुरक्षा दी जाएगी। यह सुरक्षा दुर्घटना में हुई मृत्यु और पूरी तरह से विकलांगता के लिए है।

यह योजना बचत बैंक खाते के साथ 18 से 70 वर्ष आयु तक के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 18 से 50 वर्ष आयु तक के सभी बचत बैंक खाताधारकों के लिए 200,000 रुपये की एक साल के लिए जीवन बीमा की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए प्रति उपभोक्ता प्रति वर्ष 330 रुपये का भुगतान करना होगा। फिक्की के मुताबिक, नई योजनाओं के पूरी तरह से शुरू हो जाने के बाद वे लोगों को औपचारिक वित्तीय प्रणाली के दायरे में लाने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

मनोरंजन

AK-47 से था सलमान को मारने का प्लान, पाकिस्तान से हथियार मंगवाने वाले लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटर गिरफ्तार

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान को उनके पनवेल स्थित फार्महाउस पर मारने की प्लानिंग रची गई थी। पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। बताया जा रहा कि सलमान के घर फायरिंग वाली घटना से एक महीने पहले सलमान को मारने का प्लान बनाया गया था, लेकिन शूटरों के पास समय से हथियार न पहुंचने के कारण उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके।

जेल में बंद गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई, कनाडा में रहने वाला उसका चचेरा भाई अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार, इन तीनों ने पाकिस्तान स्थित हथियार सप्लायर से एके-47, एम-16 और एके-92 समेत कई अत्याधुनिक हथियार मंगवाए थे। प्राथमिक पूछताछ में शूटरों ने अजय कश्यप नामक शख्स के बारे में बताया है, जो पाकिस्तान में रहने वाले डोगा नाम युवक के संपर्क में थे। उसके जरिए पाकिस्तान से M-16, AK-47 और AK-92 खरीदने का प्लान था। इन चारों ने सलमान खान के फार्म हाउस और शूटिंग प्लेस की रेकी की थी।

शूटरों के नाम धनंजय उर्फ ​​अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ ​​नहवी, वासपी खान उर्फ ​​वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ ​​जावेद खान बताए जा रहे हैं। बता दें कि अप्रैल महीने में सलमान खान पर हमला करने की कोशिश हुई थी, लेकिन पुलिस ने उस कोशिश को नाकाम कर दिया था। मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, अनमोल बिश्नोई, संपत नेहरा, गोल्डी बरार समेत 17 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR दर्ज है।

आपको बता दें कि इसी साल 14 अप्रैल को सलमान के घर पर लॉरेंस गैंग से जुड़े दो शूटरों ने फायरिंग की थी। सुबह-सुबह दो अनजान लोगों ने सलमान खान ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर बाइक से आये थे और फिर हवा में फायरिंग करके भाग गए। हालांकि बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

 

Continue Reading

Trending