Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आंचलिक विज्ञान नगरी ने आयोजित की तोड़-फोड़ के जोड़ की कार्यशाला

Published

on

आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ, इन्नोवेशन सेन्टर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0, महात्मा ज्योतिबा राव फूले राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति इण्टर कालेज, राजकीय उ0प्र0 सैनिक इण्टर कालेज, नवाचार कार्यशाला के चौथे कार्यक्रम

Loading

लखनऊ। आंचलिक विज्ञान नगरी लखनऊ एवं इन्नोवेशन सेन्टर, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 ने एक साथ मिलकर तोड़-फोड़ के जोड़ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया। इसी कड़ी में 20 एवं 21 मार्च को चौथी कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में महात्मा ज्योतिबा राव फूले राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धति इण्टर कालेज एवं राजकीय उ0प्र0 सैनिक इण्टर कालेज के लगभग सौ विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

नवाचार कार्यशाला के चौथे कार्यक्रम के दूसरे  दिन की शुरूआत आचंलिक विज्ञान नगरी के परियोजना समायोजक उमेश कुमार द्वारा एक विज्ञान व्याख्यान के साथ हुई। इस विज्ञान व्याख्यान में नवाचार क्या होता है, किसको कहते हैं, उसकी उपलब्धियाँ व प्रकार के बारे में रोशनी डाली गई।

इसके अलावा नवाचार का दैनिक जीवन, प्रौद्योगिकी/ शिक्षण संस्थाओं, समाज व औद्योगिक क्षेत्र में इसके महत्व पर भी रोशनी डाली गयी। इसके उपरान्त प्राकृतिक जल-शीतक, बुनाई के क्षेत्र में नवाचार, मच्छरों को नष्ट करने वाला सौर ऊर्जा पर आधारित उपकरण, पकाने वाला बहुउद्देश्यीय बर्तन, पानी में तैरती हुई साबुन, बिना बिजली का फ्रिज, गैस से चलने वाली इस्तरी (प्रेस), चालक रहित कार व दृष्टिविहीनों के लिए प्रिंटर जैसे नवाचारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। DSC02736

इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्, उ0प्र0 के संयुक्त निदेशक डा0 डी0के0 श्रीवास्तव ने तोड़-फोड़ के जोड कार्यशाला के माध्यम से बच्चों में नवप्रवर्तन का विकास उत्पन्न करने पर एक विशेष व्याख्यान दिया। उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बच्चे अच्छे श्रोता होते हैं और वे अच्छे समीक्षक बन सकते हैं। अपने व्याख्यान में उन्होंने इस बात पर बल दिया कि युवाओं का दिमाग नवप्रवर्तन उत्पन्न करने हेतु विकसित करना चाहिए जिससे कि वे आने वाले समय में हमारे राष्ट्र को आगे ले जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चे स्वतंत्र वातावरण में सृजनात्मकता कार्य कर सकते हैं।

जिज्ञासा फाण्डेशन के संस्थापक सचिव मनीष पाठक ने विद्यार्थियों को बताया कि वैज्ञानिक एवं तकनीकी मनोवृत्ति का व्यवहारिक रूप से विस्तार कैसे किया जा सकता है। उन्होंने जोर दिया कि तोड़-फोड़ के जोड़ कार्यशालाएं विद्यार्थियों को अमूल्य सीख प्रदान कर सकती हैं।

कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियो ने खिलौने, मैकेनिकल औजार, घरेलू उपकरणो आदि को पूरी तरह से खोलकर उनकी कार्यप्रणालियो को समझा। इसके पश्चात प्रतिभागियों ने अपने नवविचारो को विशेषज्ञो के साथ साझा किया एवं आंचलिक विज्ञान नगरी द्वारा विकसित की गई नई किटों का भी प्रदर्शन इसमें किया गया। कार्यशाला के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतिभागियो को कार्यशाला का प्रमाण-पत्र भी वितरित किया गया।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending