Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

रमजान में इन बातों का रखें ख्‍याल तो 30 रोजे हो जाएंगे आसान

Published

on

Loading

रमजान का पाक महीना जिस्‍म और रूह दोनों के लिए बहुत खास होता है। जो रोजेदार 30 दिन पूरे नियम संयम से रोजे रखते हैं वह आने वाले एक साल के लिए तमाम मुसीबतों से परे रहते हैं। इस बरस रोजे ऐसे समय में शुरू हुए हैं जब गर्मी अपने चरम पर है, इसलिए अगर कुछ बातों का ख्‍याल रखा जाए तो न केवल रोजे रखना आसान होगा बल्कि आप सेहतमंद भी बने रहेंगे –

सहरी में हल्का भोजन और तरल पेय लें

सहरी में ज्‍यादा तला-भुना, मसालेदार नहीं खाना चाहिए इससे बाद में प्‍यास लगती है। इसी तरह ज्‍यादा मीठा खाने से एसिडिटी होने का डर बना रहता है। इसकी जगह सहरी में दलिया, सेवईं, दूध और फल लेना बेहतर होता है।

पानी की कमी से बचें

इस बार गर्मी के रोजे हैं इसलिए न केवल सहरी में बल्कि इफ्तार में भी पानी या दूसरे तरल पदार्थों का इस्‍तेमाल ज्‍यादा करें। ज्‍यादा कॉफी, चाय के अलावा कोल्‍ड ड्रिंक पीने से भी बचें क्‍योंकि इससे खुश्‍की हो सकती है।

इफ्तार पर पूरा दारोमदार

अगर आपने सही ढंग से इफ्तार नहीं किया तो आपको रात में नींद ठीक से नहीं आएगी और अगले दिन प्‍यास भी लगती रहेगी। इसलिए इफ्तार के शुरू में हल्‍का खाना, ताजे फल, जूस, सूप वगैरह लें। इससे दिन भर की पानी की कमी पूरी होगी, इसके अलावा खजूर जैसे फल खाने से पेट साफ होने में दिक्‍कत नहीं होगी।

अच्‍छी नींद लें

अगर रोजों के दौरान ढंग से नींद नहीं लेंगे तो शरीर जल्‍द थक जाएगा और अगले दिन आपको दिक्‍कत हो सकती है। खासकर ऐसे लोग जो कामकाजी हैं उनके लिए तो नींद की अहमियत बहुत ज्‍यादा है। इसके लिए हल्‍का खाना खाएं, समय पर सोएं। बेहतर हो कि रोजे शुरू होने से पहले अपना सोने का रूटीन ठीक कर लें।

 

नेशनल

628 को उम्रकैद, 37 को दिलवाई फांसी, जानें कौन हैं मुंबई उत्तर मध्य सीट से बीजेपी उम्मीदवार उज्जवल निकम

Published

on

Loading

मुंबई| लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने शनिवार को 15वीं सूची जारी कर दी। इस सूची में उज्जवल निकम का नाम भी शामिल है। मशहूर वकील उज्जवल निकम को भाजपा ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट से पूनम महाजन का टिकट काट गया है।

बता दें कि पूनम महाजन मुंबई की नॉर्थ सेंट्रल सीट से बीजेपी की निवर्तमान सांसद है। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी। इससे पहले 2014 में भी वह इसी सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थीं लेकिन इस बार पार्टी ने उनपर भरोसा न जताकर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को चुनावी मैदान में उतारा है।

बता दें कि उज्जवल निकल देश के जाने-माने वकील हैं उन्हीं ने मुंबई में 26/11 हमले को अंजाम देने वाले आतंकी आमिर कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया था। इस केस में वह विशेष लोक अभियोजक भी थे। इसके अलावा वह 1993 के बम धमाकों, गुलशन कुमार हत्याकांड और प्रमोद महाजन हत्याकांड जैसे हाई प्रोफाइल केसों में सरकारी की ओर से केस लड़ चुके हैं। उन्होंने अपने 30 साल लंबे करियर में 628 लोगों को आजीवन कारावास और 37 लोगों को मृत्युदंड की सजा दिलवाई।

Continue Reading

Trending