Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सिलाई सीखने गई लड़की को शटर गिराकर रेप करता रहा दर्जी

Published

on

Loading

लखनऊ। लखनऊ के जानकीपुरम इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक दर्जी ने सिलाई सीखने आई युवती को शनिवार दोपहर दुकान में बंधक बनाकर रेप किया। इस दौरान दर्जी का एक साथी बाहर से शटर पर ताला लगाकर टहलता रहा।

युवती ने घर परिवार वालों से आपबीती सुनाई। इस पर दर्जी ने प्रलोभन देकर मामला रफादफा करने की कोशिश की। पीड़िता ने रविवार को दर्जी और उसके साथी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने दर्जी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

इंस्पेक्टर पीके झा ने बताया कि मड़ियांव थाना क्षेत्र में रहने वाले सुशील कुमार की अटल चौराहा के पास सिलाई की दुकान है। उसने कुछ दिनों पहले मोहल्ले की एक युवती को सिलाई सीखकर आत्म निर्भर होने का ख्वाब दिखाया।

झांसे में आई युवती उसकी दुकान पर काम सीखने जाने लगी। सुशील उससे सहानुभूति जताने के साथ सिलाई सिखाने के बहाने छेड़खानी करने लगा। उसने शनिवार दोपहर 1:30 बजे युवती को सही फिटिंग के कपड़े काटना सिखाने का झांसा दिया और शागिर्द सतीश को इशारा करके शटर बाहर से बंद करके घूमने को कहा।

सतीश ने दुकान का शटर गिराया और बाहर से ताला लगाकर चला गया। सुशील ने चंगुल में फंसी युवती को डरा-धमकाकर दरिंदगी की। सतीश ने शाम छह बजे शटर खोला।

अस्तव्यस्त हालत में दुकान से निकली युवती ने घर जाकर परिवारीजनों को दर्जी की करतूत बताई। इस बीच सुशील उसके घर जा धमका। पैसों का लालच देकर मामला रफादफा कराने की कोशिश की।

युवती की हालत देखकर परिवारीजनों ने उसे फटकारा और रविवार सुबह थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। युवती को डॉक्टरी मुआयने के लिए अस्पताल भेजने के साथ पुलिस ने दबिश देकर सुशील को पकड़ा और दरिंदगी में उसके सहयोगी रहे सतीश को भी गिरफ्तार किया है।

 

ऑफ़बीट

ज्वैलर बाप-बेटे ने अमेरिकी महिला से की ठगी, 300 रु वाली ज्वैलरी 6 करोड़ में बेची

Published

on

Loading

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में धोखाधड़ी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ज्वैलर बाप-बेटे की जोड़ी ने एक अमेरिकी महिला को चूना लगाते हुए 300 रु वाली ज्वेलरी 6 करोड़ में बेच दी। ज्वैलरी खरीदकर महिला वापस अमेरका लौट गई। दो साल बीत गए लेकिन महिला को ज्वेलरी के नकली होने का पता नहीं चला। इस बीच महिला ने अमेरिका में ही एक एग्जीबिशन में स्टॉल लगाई। इस दौरान उसे पता चला कि उसके जेवर नकली हैं। यह सुनते ही उसके होश उड़ गए। वो शिकायत करने के लिए एक महीने पहले वापस जयपुर पहुंची। महिला ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस से दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि जयपुर के एक ज्वैलर पिता-पुत्र ने अमेरिकी नागरिक महिला को 6 करोड़ रुपये के नकली आभूषण बेचे। ये दोनों आरोपी गौरव सोनी और उसके पिता राजेंद्र सोनी फरार हैं। गौरव की पत्नी और बच्चे भी फरार हैं। गौरव सोनी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि महिला ने फरवरी-मार्च में अमेरिका में प्रदर्शनी लगाई। वहां आभूषणों की जांच की जा रही थी, तो उसने कुछ आभूषणों की जांच कराई। उसे पता चला कि सोना 9 कैरेट का है, जबकि हॉलमार्क पेपर में 14 कैरेट का लिखा था। हीरा मोइसैनाइट निकला।

अधिकारी के अनुसार, इसके बाद महिला जयपुर आई और उसने गौरव सोनी से आभूषण बदलने का अनुरोध किया, लेकिन कोई फायदा नहींहुआ। उसने उन्हें पुलिस केस करने की चेतावनी दी, लेकिन उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की। गौरव सोनी और उसके पिता ने उसे रोकने का वीडियो पुलिस को भेज दिया और आरोप लगाया कि विदेशी महिला ने उनकी दुकान में लूटपाट की है लेकिन जब जांच हुई तो उसके पास सारे बिल और सबूत थे। इसलिए मामला नहीं बना।

महिला ने अमेरिकी दूतावास में भी शिकायत की। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ और जांच हुई। इसी दौरान महिला की दोनों बाप-बेटों के साथ एक मीटिंग हुई जिसमें वो चेरिस को करीब 3 करोड़ रुपये मुआवजा देने पर सहमत हुए। उन्होंने 2 दिन का समय मांगा लेकिन आखिरी दिन पिता-पुत्र ने अपने मोबाइल फोन बंद कर लिए और फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि इसके बाद हमने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने ज्वैलरी के झूठे प्रमाण पत्र जारी किए। हमने गौरव सोनी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया है। हम पिता के लिए भी लुकआउट नोटिस जारी करने की कोशिश कर रहे हैं। यह भी पता चला कि गौरव सोनी की पत्नी के नाम पर एक फर्म है और उसे उसी खाते में ज़्यादातर पैसे मिले हैं।

Continue Reading

Trending