Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पति करता था बॉर्डर पर रखवाली, पत्नी ने घर पर बना डाले 60 मर्दों से संबंध

Published

on

Loading

एक अमेरिकी सैनिक ने अपनी पत्नी पर 60 से ज्यागदा लोगों के साथ अफेयर करने का आरोप लगाया है। ड्यूटी पर रहने के दौरान पत्नीे के बारे में इसकी जानकारी उसे अपने दोस्त से मिली। हैरत में डालने वाली बात यह है कि उसकी पत्नी का जिन लोगों के साथ अफेयर है उनमें से अधिकतर सैनिक ही हैं।

पति के मुताबिक शादी से पहले कुछ फौजी दोस्तों ने ही लड़की से उसकी पहली मुलाकात कराई थी। इसके बाद कुछ ही दिनों में उसने शादी करने का फैसला कर लिया। शादी के कुछ दिनों बाद ही उसे काम के सिलसिले में अपनी पत्नीश को छोड़कर जाना पड़ा। नतीजतन वह पत्नी को ज्यादा समय नहीं दे सका।

पति ने कहा कि वो सोचता था कि मैं देश की सेवा कर रहा हूं और यह बात मेरी पत्नीन समझती होगी। वह मुझे मिस भी करती होगी। लेकिन उसके एक दोस्त ने जब उसकी पत्नीन की सच्चाई बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

सैनिक ने बताया कि पहले तो दोस्त की बात पर उसे यकीन नहीं आया। उसने इस बारे में परिवार के लोगों से बात की। फौजी की मां ज्यादातर बीमार रहती थी। इस वजह से वह डॉक्टर के पास आती-जाती रहती थी।

घर के कुछ सदस्य काम के सिलसिले में एक शहर से दूसरे शहर आया–जाया करते थे। घरवालों ने सैनिक को बताया कि उसकी वाइफ अधिकतर समय घर से बाहर ही रहती है।

यह मामला कोर्ट में चला गया। बता दें कि महिला गर्भवती है और फौजी के वकील उससे इस बच्चे की बाप की जानकारी मांग रहे हैं।
वहीं, फौजी ने कहा कि इस महिला ने मेरा इस्तेतमाल किया है। उसने रहने और खाने के लिए मेरे घर का इस्तेमाल किया, जबकि ये अब तक 60 लोगों के साथ रातें बिता चुकी है। फौजी ने इस बात का जिक्र सोशल मीडिया पर भी किया है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान, ‘पाकिस्तान के इस सैन्य तानाशाह को कब्र से निकालकर फांसी पर लटकाना चाहिए’

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने नेशनल असेंबली में एक बहस के दौरान कहा कि संविधान को निरस्त करने के लिए अयूब खान के शव को कब्र से निकालकर उसको फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अयूब खान ने संविधान को रद्द करने का जो काम किया था, उसके लिए उनको कभी माफ नहीं किया जा सकता है। आसिफ ने ये कमेंट असेंबली में विपक्ष के नेता और अयूब खान के पोते उमर अयूब खान से बहस के दौरान किया। उमर ने सेना की पिछले सप्ताह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर सवाल उठाते हुए फौज के राजनीति में हस्तक्षेप पर एतराज जताया था। इसके बाद जवाब में ख्वाजा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।

इससे पहले उमर अयूब खान ने कहा कि संविधान के अनुसार सुरक्षा एजेंसियां राजनीति में शामिल नहीं हो सकती हैं। उन्होंने संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों का हवाला देते हुए कहा कि सैन्य अधिकारियों की शपथ उन्हें राजनीति में हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं देती। उन्होंने कहा ‘‘सुरक्षा संस्थानों को संविधान के अनुसार, राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए। यह संवाददाता सम्मेलन नहीं होना चाहिए था।’’ उन्होंने अनुच्छेद छह का हवाला देते हुआ कहा कि संविधान को निरस्त करना दंडनीय देशद्रोह है जिसके लिए मौत की सजा तय है। उन्होंने आग्रह किया कि सभी संस्थानों को संवैधानिक सीमाओं के भीतर रहना चाहिए।

रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा कि अयूब खान संविधान का उल्लंघन करने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्हें अनुच्छेद छह का सामना करने वाला भी पहला व्यक्ति होना चाहिए। रक्षा मंत्री आसिफ ने कहा, “देश में पहला मार्शल लॉ लागू करने वाले झूठे फील्ड मार्शल अयूब खान के शरीर को भी (अनुच्छेद 6 के अनुसार) खोदकर निकाला जाना चाहिए और फांसी दी जानी चाहिए।”

Continue Reading

Trending