Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली, अश्विन बीसीसीआई 2016-17 अवार्ड के लिए चुने गए

Published

on

Loading

बेंगलुरू। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को देश के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिए जाने वाले प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड के लिए चुना गया है। कोहली के अलावा देश को मौजूदा शीर्ष स्पिन गेंदबाज और हरफनमौला खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन को दिलीप सरदेसाई अवार्ड पुरस्कार से नवाजा जाएगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर यह घोषणा की। बीसीसीआई द्वारा आठ मार्च को आयोजित पुरस्कार समारोह में खिलाडय़िों को सम्मानित किया जाएगा।

कोहली पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीसरी बार यह पुरस्कार हासिल करेंगे। इससे पहले वह 2011-12 और 2014-15 में यह अवार्ड जीत चुके हैं।

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा है, “भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड साल के सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी को दिया जाता है। आठ मार्च को बेंगलुरू में आयोजित बीसीसीआई के वार्षिक अवार्ड समारोह में उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।”

अश्विन 2011 में दिलीप सरदेसाई अवार्ड जीत चुके हैं। वह यह पुरस्कार दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनेंगे। अश्विन को आईसीसी ने इस वर्ष साल का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी भी चुना है।

बीसीसीआई की वार्षिक अवार्ड समिति में प्रख्यात पत्रकार एन. राम, इतिहासकार रामचंद्र गुहा और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान डायना इडुल्जी शामिल हैं।

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को साल 2015-16 के सर्वश्रेष्ठ राज्य संघ का खिताब मिला है। मुंबई ने इस वर्ष राणजी ट्रॉफी, सी. के. नायडू ट्रॉफी और महिला प्लेट लीग ग्रुप का खिताब जीता। साथ ही कूच बिहार ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं की एकदिवसीय इलिट समूह में वह उप-विजेता रही।

खेल-कूद

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल मुख्य टीम का हिस्सा नहीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया है। वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद से कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा जब टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें उनका नाम शामिल है। कोहली इस वक्त कमाल की लय में हैं और फिलहाल वह आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई हुई हैं वहीं शुभमन गिल मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें बैकअप प्लेयर के तौर पर चुना गया है।

टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था। ये टूर्नामेंट का पहला ही एडिशन था, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार भारतीय खिलाड़ियों की नजर लंबे समय से चले आ रहे ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने पर रहने वाली है।

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ट्रैविलिंग रिजर्व-

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

Continue Reading

Trending