Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मालिनी अवस्थी भी स्वच्छता अभियान में शामिल

Published

on

Loading

लखनऊ। सुप्रसिद्ध लोक गायिका एवं भारत निर्वाचन आयोग की ब्रांड अंबेस्डर मालिनी अवस्थी भी स्वच्छता अभियान में शामिल हो गई हैं। वह रविवार को लखनऊ के सुप्रसिद्ध मनकामेश्वर मंदिर परिसर से लेकर डालीगंज बाजार तक सफाई का कार्य अपने गायक दल के साथ करेंगी।

मालिनी ने बताया कि आम जनता में सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई को प्रोत्साहित करने और जन जागरूकता के उद्देश्य से रविवार सुबह साढ़े दस बजे से मनकामेश्वर मंदिर परिसर से सफाई कार्य शुरू करेंगी। वहां से आगे बरवलिया मलिन बस्ती, जोशी टोला, अंबेडकर नगर मलिन बस्ती, सुभाष पार्क, गोकर्णनाथ मिश्रा पार्क होते हुए डालीगंज बाजार तक सफाई कार्य करेंगी।

मालिनी अवस्थी ने बताया कि उन्होंने एक सफाई गीत की रचना की है, जिसे स्थानीय लोगों के साथ मिलकर उनके सहयोगी गायक-गायिकाएं प्रभातफेरी के रूप में गाएंगे और सफाई की महत्ता व उसके लाभ के बारे में लोगों को समझाया जाएगा। लोक गायिका ने लोगों से इस कार्य में बड़ी संख्या में आकर सहयोग देने की अपील की है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending