Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सेंसेक्स में 4 अंकों की मामूली तेजी

Published

on

सेंसेक्स, 4 अंकों की मामूली तेजी, शेयर बाजार, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

Loading

सेंसेक्स, 4 अंकों की मामूली तेजी, शेयर बाजार, बंबई स्टॉक एक्सचेंज, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को मामूली तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 3.52 अंकों की तेजी के साथ 25,606.62 पर और निफ्टी 2.55 अंकों की तेजी के साथ 7,849.80 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.81 अंकों की तेजी के साथ 25,612.91 पर खुला और 3.52 अंकों या 0.01 फीसदी तेजी के साथ 25,606.62 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 25,755.43 के ऊपरी और 25,424.03 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह तीन अंकों की गिरावट के साथ 7,844.25 पर खुला और 2.55 अंकों या 0.03 फीसदी तेजी के साथ 7,849.80 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,889.05 के ऊपरी और 7,788.70 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हालांकि मिलाजुला रुख देखा गया। मिडकैप 24.45 अंकों की तेजी के साथ 11,042.92 पर और स्मॉलकैप 5.34 अंकों की गिरावट के साथ 11,020.59 पर बंद हुआ। बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में तेजी रही। रियल्टी (1.18 फीसदी), बिजली (0.93 फीसदी), स्वास्थ्य (0.76 फीसदी), उपभोक्ता सेवा (0.62 फीसदी) और धातु (0.51 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे दूरसंचार (2.15 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.97 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.62 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.45 फीसदी) और ऊर्जा (0.26 फीसदी)।

मनोरंजन

अनुपमा की राजनीति में एंट्री, एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने थामा बीजेपी का दामन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अनुपमा फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने राजनीति में एंट्री ले ली है। वो आज बीजेपी में शामिल हो गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटे पर्दे पर अनुपमा के नाम से फेमस रुपाली गांगुली ने आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी प्रचारक के तौर पर पार्टी का हाथ थामा है। वो बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करती नजर आ सकती हैं।

रुपाली ने आज दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और अनिल बलूनी ने उन्हें भारतीय जनता पार्टी की मेंबरशिप दिलाई। इस मौके पर एक्ट्रेस पीले रंग की सिल्क साड़ी पहने नजर आईं। विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्हें पार्टी की तरफ से एक लेटर और फूलमाला देकर स्वागत किया गया।

मीडिया से बातचीत के दौरान रुपाली गांगुली ने कहा, ”जब मैं विकास के इस महायज्ञ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए। मुझे आपके आशीर्वाद और समर्थन की जरूरत है ताकि मैं जो भी करूं, सही तरीके से कर सकूं।

रुपाली गांगुली ने सबसे पहले ‘सुकन्या’ में काम किया। इस शो में काम करने के बाद एक्ट्रेस ‘संजीवनी’ में नजर आई। इस शो में काम करने के लिए ‘उन्हें इंडियन टेली अवॉर्ड में बेस्ट निगेटिव रोल का नॉमिनेशन भी मिला। इसके बाद रुपाली गांगुली ‘भाभी’, ‘कहानी घर घर की’, ‘बिग बॉस 1’ और ‘अदालत’ जैसे कई शोज में नजर आई।

हालांकि इसके बाद भी रुपाली गांगुली को बहुत ही जबरदस्त शो की जरूरत थी, जो की उन्हें अनुपमा के जरिए मिली। ‘अनुपमा में काम कर वो घर-घर में मशहूर हुई।इस शो से एक्ट्रेस को वो पहचान मिली जिसका उन्हें इंतजार था। इस शो के बाद ही रुपाली गांगुली का नाम टीवी इंडस्ट्री की टॉप अदाकाराओं में शामिल हो गया। ये शो साल 2020 से ही लगातार टीआरपी में नंबर वन बना हुआ है।

Continue Reading

Trending