Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

रूस-अमेरिका समझौते को संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी

Published

on

सीरिया में संघर्षविराम पर रूस-अमेरिका समझौता, संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी

Loading

सीरिया में संघर्षविराम पर रूस-अमेरिका समझौता, संयुक्त राष्ट्र की मंजूरी

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सीरिया में संघर्षविराम समझौते से संबंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी। रूस और अमेरिका के बीच सीरिया में संघर्षविराम पर बनी सहमति के बाद शुक्रवार को यूएन ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। समझौते के मुताबिक, यह संघर्षविराम शुक्रवार आधी रात (दमिश्क के समयानुसार) से प्रभावी हो गया। जापान के दूत मोतोहिदे योशिकावा ने कहा, “दमिश्क के समयानुसार यह प्रभावी हो गया है।” परिषद ने 11 फरवरी को 17 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय सीरियाई समर्थन समूह (आईएसएसजी) के बयान का स्वागत किया, जिसमें सीरिया में संघर्षविराम की मांग की गई थी।

सीरिया में संघर्षविराम समझौते से संबंधित प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी

इस प्रस्ताव से पहले सीरिया में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने टेलीकांफ्रेस के जरिए 15 सदस्यीय समिति से बात की। उन्होंने कहा, “परिषद की इस बैठक का सीरिया के लोगों के लिए विशेष महत्व है।” राजदूत ने कहा, “हमारे पास अब सीरिया के लोगों और आईएसएसजी सदस्यों की इच्छा पूरी करने के लिए विशेष प्रतिबद्धताएं हैं।” डी मिस्तुरा ने सात मार्च को सीरिया वार्ता का नया दौर शुरू होने का भी ऐलान किया।

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending