Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

अमोनिया रिसाव के बाद कोस्टा रिका में रेड अलर्ट

Published

on

सैन जोस,कोस्टा रिका,राष्ट्रीय आपात आयोग,अमोनियम नाइट्रेट,पुंटारेनस,ला नैसियन,समुद्र,स्वास्थ्य अधिकारी

Loading

सैन जोस | कोस्टा रिका के राष्ट्रीय आपात आयोग (सीएनई) ने देश के मध्य प्रशांत तटीय क्षेत्र के पानी में 180 टन अमोनियम नाइट्रेट का रिसाव होने के बाद यहां रेड अलर्ट जारी कर दिया है। समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, सीएनई ने रविवार को बताया कि शनिवार दोपहर पुंटारेनस शहर से लगे समुद्र में एक नौका के पलटने से पानी में यह रासायनिक रिसाव हुआ।

क्षेत्र में तेज लहरों की वजह से यह नौका पलट गई थी। समाचार पत्र ‘ला नैसियन’ के मुताबिक, आपातकर्मियों ने नौका में सवार चालक दल के दो सदस्यों को बचा लिया है। सीएनई ने कहा कि यह अलर्ट सभी समुद्र संबंधित गतिविधियों, जैसे मछली पकड़ने आदि पर प्रतिबंध लगाने के लिए एहतियाती कदम के रूप में उठाया गया है। लोगों के समुद्र में जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

निकोया खाड़ी में पजेरोस और टंबोर तट से लगे समुद्र में भी प्रतिबंध लगाया गया है। सीएनई ने कहा कि कोस्टा रिका के स्वास्थ्य अधिकारी इस रासायनिक रिसाव से होने वाले प्रभावों की जांच कर रहे हैं।

अन्तर्राष्ट्रीय

जेपी मॉर्गन के CEO बोले- अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेता की जरुरत

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अमेरिकी बैंकिंग फर्म जेपी मॉर्गन चेज के सीईओ जेमी डिमन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि अमेरिका को भी पीएम मोदी जैसे मजबूत नेताओं की आवश्यकता है। जेमी डिमन ने कहा कि पीएम मोदी ने भारत में जबदरस्त और अविश्वसनीय काम किया है। अमेरिका में भी भारत नरेंद्र मोदी की तरह का प्रधानमंत्री होना चाहिए।

इकोनॉमिक क्लब ऑफ न्यूयॉर्क की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेमी डिमन ने कहा कि मैं अमेरिका के लिबरल प्रेस को जानता हूं, जो लगातार नरेंद्र मोदी की आलोचना करते हैं। उन्होंने 40 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है.। इस दौरान डिमन ने भारत में गरीबी उन्मूलन, बुनियादी ढ़ांचे आर्थिक विकास समेत कई अन्य विषयों पर खुलकर बात रखीं।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के कई अधिकारी भारत को लेकर कई बातें कहते हैं, लेकिन अपना देश कैसे चलाना है इस बारे में सोचने की जरूरत है। भारत में नरेंद्र मोदी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ देशों की सरकारें जलवायु परिवर्तन और श्रम अधिकारों को लेकर भारत की आलोचना करती हैं, जबकि उनके पास शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं है। फिर भी वो डटकर चुनौतियों का समाना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारत ने एक नई चलन शुरू की है, जिसमें लोगों को फिंगर प्रिंट और आंख से पहचान की जाती है। यह भी भारत के लिए एक उल्लेखनीय है।

डिमन ने आगे कहा कि भारत मूलभूत सुविधाओं पर काम करते हुए आगे की दिशा में काम कर रहा है। विकासशील देश से विकसित देश की ओर बढ़ने के लिए वहां की सरकार लगातार प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

Continue Reading

Trending