Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एक सीएम जो सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं जनिए क्यों ?

Published

on

Loading

अग्नाशय कैंसर से पीड़ित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर इस समय अमेरिका के एक अस्पताल में उपचाराधीन हैं और वह संक्रमण के खतरों के कारण सरकारी फाइलों पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते हैं।

यह बात सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत मांगी गई जानकारी के आधार पर आरटीआई दाखिलकर्ता ने बताई। शहर के कारोबारी केनेथ सिल्विरा ने आरटीआई के जरिए 28 फरवरी को पर्रिकर द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन प्राप्त किया है। उन्होंने गोवा पुलिस की अपराध शाखा के पास एक शिकायत दर्ज की है जिसमें उन्होंने सरकारी पत्राचार पर पर्रिकर के बदले गोवा के मुख्यमंत्री कार्यालय में सचिव के हस्ताक्षर व टिप्पणी होने का दावा करते हुए इसे अवैध बताया है। उन्होंने मामले की जांच करने की मांग की है।

28 फरवरी का यह ज्ञापन शनिवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को जारी किया गया जिसमें पर्रिकर ने कहा, मुझे चिकित्सकों ने अभी फाइल छूने से मना किया है क्योंकि इससे संक्रमण होने की संभावना है।

उन्होंने कहा, इसलिए मैं मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और उनकी अनुपस्थिति में मुख्यमंत्री के सचिव को मेरे फैसले/निर्देश फाइलों/टिप्पणियों पर रिकॉर्ड करने और उनके हस्ताक्षर के साथ आगे के आदेश तक निपटान करने के लिए अधिकृत करता हूं।

सिल्विरा को पिछले महीने मुख्यमंत्री के निधन का संकेत देते हुए एक फेसबुक पोस्ट अपलोड करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से सरकरी फाइलों को अग्रसारित करना अवैध है। खासतौर से तब जब मुख्यमंत्री पद संभालने से असमर्थ हैं।

इनपुट आईएएनएस 

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending