Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : वेस्टइंडीज ने टॉस जीत चुनी बल्लेबाजी

Published

on

वेस्टइंडीज,आस्ट्रेलिया,भारत, कप्तान-जेसन-होल्डर,शिखर-धवन,रोहित-शर्मा,विराट-कोहली,अजिंक्य-रहाणे,सुरेश-रैना,क्रिस गेल, ड्वायन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस

Loading

पर्थ | वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड (वाका) पर भारत के खिलाफ आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कैरेबियाई टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि वाका की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी लग रही है और हम अच्छा स्कोर खड़ा कर उसका बचाव करना चाहेंगे। दूसरी ओर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा कि यह विकेट दूसरी पारी में बहुत नहीं बदलेगी इसलिए वह लक्ष्य का पीछा करने को लेकर हताश नहीं हैं।

कैरेबियाई टीम में स्पिन गेंदबाज सुलेमान बेन की जगह तेज गेंदबाज केमर रोच को बुलाया गया है, जबकि भारतीय टीम में मोहम्मद समी, भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे। भारत अब तक अपने तीनों मैच पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ जीत चुका है तथा पूल-बी में छह अंकों के साथ शीर्ष पर है। दूसरी ओर कैरेबियाई टीम अब तक खेले चार में से दो मैच ही जीत सका है। आयरलैंड और द. अफ्रीका के हाथों उसे हार झेलनी पड़ी, जबकि पाकिस्तान और जिम्बाब्वे को हराने में वह कामयाब रहा है। कैरेबियाई टीम चार में से तीन मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 से अधिक का स्कोर खड़ा करने में सफल रही है, तो दूसरी ओर भारतीय गेंदबाजी टूनार्मेंट में अब तक सर्वाधिक किफायती रही है। भारतीय टीम का क्वार्टर फाइनल में पहुंचना जहां लगभग तय हो चुका है, वहां वेस्टइंडीज के लिए यह एक अहम मैच है।

टीमें :

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहित शर्मा, मोहम्मद समी।

वेस्टइंडीज : क्रिस गेल, ड्वायन स्मिथ, मार्लन सैमुअल्स, लेंडिल सिमंस, जोनाथन कार्टर, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), डारेन सैमी, आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), जेरोम टेलर, केमर रोच।

 

नेशनल

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में काल भैरव मंदिर में की पूजा-अर्चना, बीजेपी की जीत का मांगा आशीर्वाद

Published

on

Loading

वाराणसी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को काशी के कोतवाल कहे जाने वाले काल भैरव के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने बीजेपी और पीएम मोदी की जीत का आशीर्वाद मांगा।

बता दें कि गृह मंत्री बुधवार की शाम काशी दौरे पर पहुंचे थे। वे महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काशी के कार्यकर्ताओं में लोकसभा चुनाव को लेकर जोश भरने का काम किया। उसके बाद उन्होंने काशी में ही रात्रि विश्राम किया था। गुरुवार सुबह अचानक से दर्शन पूजन का प्लान तैयार किया गया था। इसके क्रम में प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में गृहमंत्री ने सबसे पहले काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन किया.

काशी के कोतवाल का दर्शन करने के बाद उन्हें विश्वनाथ मंदिर भी जाना था लेकिन अचानक से उनके कार्यक्रम में हुए बदलाव के बाद वह सीधे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए, जहां से वह अगले कार्यक्रम के लिए जाएंगे। फिलहाल गृहमंत्री ने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजन किया है। काल भैरव मंदिर के महंत नवीन गिरी का कहना है कि काल भैरव अष्टक के साथ उनका विशेष पूजन करवाया गया है ताकि सुख, शांति व समृद्धि के साथ उन्हें बड़ी जीत मिल सके।

Continue Reading

Trending