Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

रैना ने बढ़ाया हौसला पर चीनी चुनौती को नहीं भेद पायीं सायना

Published

on

Loading

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बैडमिंटन का बुखार देखने को मिल रहा है। दरअसल प्रीमियर बैड़मिंटन लीग (पीबीएल) के मुकाबले यहां पर खेले जा रहे हैं। पीबीएल में अवध वॉरियर्स ने मंगलवार को अपने घर बाबू बनारसी दास उप्र बैडमिंटन संघ स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स को 4-3 से हरा दिया। हालांकि इस दौरान एक मैच को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही थी। सायना नेहवाल को देखने के लिए पूरी अकादमी खचा-खच भरी हुई थी।

सायना का मुकाबला विश्व नम्बर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग से था। उनके इस मैच को देखने के लिए वीआईपी लोगों का खास जमावड़ा लगा हुआ था। जहां एक ओर राजनीति जगत के धुरधंर उप मुख्यमंत्री केश्व प्रसाद मौर्या भी मौजूद थे जबकि  क्रिकेटर सुरेश रैना भी खास तौर पर यहां आए थे लेकिन सायना का खेल एक बार फिर उम्मीदों के बोझ तले दबा नजर आया।

वहीं सायना की मां और पीवी सिंधु भी इस दौरान मौजूद थी लेकिन रैना भी सायना को जीत नहीं दिला सके।

RAINA AND SAINA के लिए इमेज परिणाम

कोर्ट पर सायना पहले गेम में ही कमजोर साबित हो रही थी। दूसरी ओर उनकी विरोधी ताई जु यिंग ने अपनी तगड़ी फिटनेस से सायना की चुनौती को बड़ी आसानी से काबू कर लिया। बैडमिंटन अकादमी में सायना का मैच शुरू होते ही हल्ला मचना शुरू हो गया था। वीआईपी गैलरी में हलचल देखी जा सकती थी।

RAINA AND SAINA के लिए इमेज परिणाम

सायना के इस मुकाबले में क्रिकेटर सुरेश रैना की खास नजर थी। हर एक शॉट पर रैना के चेहरे की रंगत बदलती दिख रही थी। उनके साथ मौजूद अवध वॉरियर्स के मालिक अभिजीत सरकार भी मौजूद थे और उनके चेहरे पर चिंता की लकीर देखी जा सकती थी।

दरअसल कश्यप ने पहला मैच जीतकर बड़ी राहत दी थी लेकिन इसके बाद श्रीकांत का खेल दांव दे गया और सारा दारोमदार अब सायना नेहवाल पर था। सायना शुरू में थोड़ी बचने की कोशिश में थी लेकिन ताई जु यिंग ने अपनी लम्बी-लम्बी रैली और झन्नाटेदार स्मैश की बदौलत पहले गेम सायना को चित कर दिया। सायना पहला गेम 5-15 से गवा दिया।

इस गेम में वहां पर मौजूद उनके समर्थक भी काफी निराश थे खासकर सुरेश रैना। मैच के बे्रक के दौरान साथी कश्यप और श्रीकांत ने कुछ सायना को टिप्स देनी कोशिश भी। वहीं सुरैश रैना लगातार सायना का हौसला बढ़ाने के लिए चियरअप कर रहे थे।

RAINA AND SAINA के लिए इमेज परिणाम

दूसरा गेम में सायना ने अपने खेल में भारी बदलाव किया और लगातार कुछ प्वाइंट्स झटकर अपने  विरोधी पर दबाव बनाने की कोशिश की और कामयाब हुई। इस गेम में सायना को दर्शकों का खूब साथ मिल रहा था। सायना के लिए नारे लग रहे थे और वापसी के लिए हौसला बढ़ाने की कोशिश हो रही थी।

RAINA AND SAINA के लिए इमेज परिणाम

अवध वारियर्स की टीम के साथ बैठे सुरैश रैना भी इस गेम में अपनी नजरे जमाये हुए थे। सायना ने इस गेम में थोड़ी हिम्मत दिखायी और कुछ संघर्ष करते हुए 15-14  तक पहुंची लेकिन यह काफी नहीं था। उनकी हार के बाद अवर्ध वारियर्स पर दबाब बढ़ गया था। दर्शक उनकी हार से खफा थे और अकादमी से बाहर निकल गए। वहीं रैना भी सायना को जीत नहीं दिला सके।

SAINA IN PBL के लिए इमेज परिणाम

खेल-कूद

आईपीएल 2024: आज होगी कोलकाता और पंजाब के बीच भिड़ंत, ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा मुकाबला

Published

on

Loading

कोलकाता। आईपीएल के 42वें मुकाबले में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। 7 मैचों में 5 जीत के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अंक तालिका में दूसरे पायदान पर है और वह यहां जीत दर्ज कर प्लेऑफ की अपनी संभावनाएं बढ़ाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर इस सीजन अब तक सिर्फ 2 मैच जीतने वाली पंजाब किंग्स टूर्नामेंट में अपनी वापसी की कोशिशें करेगी।

मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा। इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।

Continue Reading

Trending