Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

socialmedia

सर्दी में मूंगफली व गजक के कारोबार में लगी 5G स्पीड

Published

on

Loading

सर्दी बढ़ने के साथ मूंगफली और गजक के कारोबार में भी तेजी आ गई है। बाजारों में सजी दुकानों पर मौसम से जुड़ी इन वस्तुओं को खूब खरीदा जा रहा है। इसके अलावा बादाम और चिलगोजे की बिक्री भी बढ़ गई है। मूंगफली को गरीबों का बादाम भी कहा जाता है।

यूपी : विदेशों से यात्रा करके आने वाले लोगों के लिए प्रोटोकॉल जारी

लोग मानते हैं कि मूंगफली खाने से शरीर में गरमी बनी रहती है। बाजार में 80 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलो तक मूंगफली बेची जा रही है विक्रेता मदन का कहना है कि पिछले सप्ताह से कारोबार में तेजी देखी जा रही है। इस बार बड़े दानों वाली मूंगफली की मांग ज्यादा है। भाव तेज होने के बावजूद लोगों को यह मूंगफली खूब भा रही है।

मूंगफली की पट्टी वाली गजक बाजार में 140 रुपये से लेकर 160 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। गजक विक्रेता संजय साह ने बताया कि गजक सर्दियों की मिठाई मानी जाती है। इसमें तिल का प्रयोग होता है, जो लोगों को सर्दी में गरम रखता है उन्होंने बताया कि चीनी और गुड़ से बनी विभिन्न प्रकार की गजक 180 रुपये से लेकर 220 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है।

बादाम और चिलगोजे की सर्दी में बढ़ती मांग को देखते हुए दुकानदारों ने स्टॉक पूरा कर लिया है। बादाम की गरी 720 रुपये प्रति किलो और चिलगोजा 1600 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा है। सर्दी में इन दोनों की मांग अन्य दिनों के मुकाबले चौगुनी हो जाती है।

socialmedia

लखीमपुर खीरी हिंसा में नया खुलासा,सामने आया वीडियो,पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी था SUV में मौजूद

Published

on

Loading

यूपी के लखीमपुर खीरी में भड़की हिंसा के बाद से ही कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियोस के ज़रिये कई अहम खुलासे भी हो रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। बता दें कि वीडियो में एक घायल व्यक्ति ने एक बड़ा खुलासा किया है। दरअसल हिंसा में चार SUV गाड़ियों से रौंद कर 4 किसानों की हत्या कर दी गई थी। अब सामने आए वीडियो से पता लगा है की एक SUV में पूर्व कांग्रेस सांसद का भतीजा भी मौजूद था।

घायल व्यक्ति ने किया खुलासा, कहा-‘मैं अंकित भैया के साथ ही था’

वीडियो में पुलिस एक घायल व्यक्ति से पूछ-ताछ कर रही थी। व्यक्ति ने बताया कि ‘मैं उसी SUV में मौजूद था जिसमे पूर्व कांग्रेस सांसद अखिलेश दास के भतीजे अंकित दास थे।’ उसने आगे कहा कि, ‘मैं चार लोगों के साथ दूसरी एसयूवी में था और इसी में अंकित दास भी मौजूद थे।’ साथ ही उसने पुलिस को गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर भी दिया और दावा किया कि वह गाड़ी अंकित दास की ही है।

Also Read-राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखीमपुर पहुंचे, मृतक किसानों के परिवार से की मुलाक़ात

महिंद्रा थार के विषय में सवाल किए जाने पर उसने कहा, ‘वो आगे सबके ऊपर चढ़ाते जा रहे थे और हम पीछे थे।’बता दें कि शख्श ने दवा किया कि ‘मैं भैया के साथ था।’ अंकित दास से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। बताया जा रहा है कि अंकित का अजय मिश्रा से खास सम्बन्ध है। फिलहाल इस मामले की जांच जारी है।

Continue Reading

Trending