Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

स्वास्थ्य सेवा लोगों की पहुंच में व गुणवत्ता संपन्न होनी चाहिए : नड्डा

Published

on

जे. पी. नड्डा, आरएसबीवाई, स्वास्थ्य सेवा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं मंत्री, नड्डा, सीआईआई

Loading

जे. पी. नड्डा, आरएसबीवाई, स्वास्थ्य सेवा, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं मंत्री, नड्डा, सीआईआई

नई दिल्ली | केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे. पी. नड्डा ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा पर समग्र रूप से विचार करते हुए हमें यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि भारत में स्वास्थ्य सेवा वहन करने और पहुंच योग्य तथा गुणवत्ता संपन्न होनी चाहिए। नड्डा भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित 13वें भारत स्वास्थ्य सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य सेवा को निजी क्षेत्र के साथ मिलकर मजबूत बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सुपरिभाषित स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का समय आ गया है।

उन्होंने निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी पर बल देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को निजी अस्पतालों की सुविधाएं मिलनी चाहिए। इसके लिए हमें उन माडलों की पहचान और उन्हें विकसित करना होगा जो वहन योग्य स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने में सहायक हों।

नड्डा ने सबको स्वास्थ सुविधा प्रदान करने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि सरकार कई वर्षों से स्वास्थ्य उद्योग से संवाद करती रही है और अब आगे बढ़ने का समय आ गया है। उन्होंने सरकार की ओर से कारगर जन भागीदारी, निजी-सार्वजनिक भागीदारी और सिविल सोसायटी की भागीदार को बढ़ावा देने का आश्वासन दिया ।

बीमा योजना की चर्चा करते हुए नड्डा ने कहा कि गरीब और कमजोर लोगों को स्वास्थ्य बीमा कवच प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना (आरएसबीवाई) गरीबी रेखा से नीचे की आबादी तथा असंगठित क्षेत्र की 11 अन्य श्रेणियों के लोगों को 30,000 रुपये का बीमा कवच प्रदान करती है।

उन्होंने बताया कि उनका मंत्रालय नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है। इसके अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे की आबादी तथा असंगठित क्षेत्र की 11 अन्य श्रेणियों में प्रति वरिष्ठ नागरिक को 30,000 रुपये के बीमा कवच के अलावा 1 लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर सीआईआई की स्वास्थ सेवा परिषद के अध्यक्ष और मेदांता-मेडीसिटी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन, फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवदीप सिंह तथा सीआईआई की स्वास्थ सेवा परिषद के सह-अध्यक्ष और मैक्स इंडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राहुल खोसला मौजूद थे।

 

नेशनल

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में दो आतंकियों को किया ढेर

Published

on

Loading

बारामूला। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही गोलीबारी में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि एक नागरिक और दो सैनिक घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लश्कर का डिवीजनल कमांडर उस्मान और आतंक का पर्याय बने लश्कर के मुखौटा संगठन टीआरएफ के कमांडर बासित डार के फंसे होने की संभावना है। रात 12:30 बजे आतंकियों ने घेरा तोड़ भागने का प्रयास किया और उसके बाद दोनों ओर से गोलाबारी शुरू हुई है। बीते 48 घंटे में उत्तरी कश्मीर में आतंकियों व सुरक्षाबल के बीच दूसरी मुठभेड़ है।

इससे पूर्व मंगलवार को बांडीपोरा के रेंजी अरागाम में मुठभेड़ में भी दो सैन्यकर्मी घायल हुए थे। पुलिस को गुरुवार दोपहर बाद पता चला कि स्वचालित हथियारों से लैस दो-तीन आतंकी सोपोर में किसी जगह अपने संपर्क सूत्र से मिलने आए हैं। ये आतंकी चुनाव के दौरान किसी वारदात को अंजाम देने का षड्यंत्र रच रहे हैं। सूचना पर पुलिस ने सोपोर और उसके साथ सटे इलाकों में मुखबिरों को सक्रिय किया। शाम सात बजे के करीब जब सुरक्षाबल तलाशी लेते हुए चक मोहल्ले में आगे बढ़ रहे तो मस्जिद से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया।

जवानों ने जवाबी फायर कर आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया। जवानों ने आतंकियों की गोलीबारी के बीच ही आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। दावा किया जा रहा है कि इस दौरान फारूक अहमद नामक एक स्थानीय नागरिक के कंधे पर गोली लगी, जिससे वह जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह एक लैब टैक्निशियन है। इस भिड़ंत में सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है

Continue Reading

Trending