Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिवराज इस्तीफा दें : कांग्रेस

Published

on

भोपाल,मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल,केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई),मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,व्यापमं परीक्षा

Loading

भोपाल | मध्य प्रदेश व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले की जांच की जिम्मेदारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपे जाने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे की मांग की। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने संवाददाताओं से गुरुवार को कहा, “सर्वोच्च न्यायालय का फैसला स्वागतयोग्य है, लेकिन मामला सीबीआई तक पहुंचने में काफी देर हुई। सर्वोच्च न्यायालय ने व्यापमं घोटाले से जुड़े आपराधिक मामलों और इससे जुड़े लोगों की हुई मौतों से संबंधित मामलों की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दिए हैं। इसमें अब तक व्यापमं की जांच कर रही एजेंसियों को भी शामिल किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “राज्य के मुख्यमंत्री लगातार जनमत के सम्मान की बात कहते रहे हैं, लिहाजा उन्हें जनादेश का सम्मान करते हुए अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।” उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस का पूर्व घोषित 16 जुलाई को राज्य बंद का ऐलान यथावत रहेगा। राज्य में व्यापमं परीक्षा तथा भर्तियों में हुई गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद जुलाई 2013 को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में अब तक 2,100 गिरफ्तारियां और 49 लोगों की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending