Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

मूडीज ने टाटा मोटर्स के राइट्स इश्यू की रेटिंग बढ़ाई

Published

on

क्रेडिट,मूडीज,टीएमएल,75 अरब,कारोबार,उपाध्यक्ष,टाटा मोटर्स,राइट्स,ऑटोमोटिव,टीएचएमएल,योजनाओं,भारतीय,जेस्ट सेडान

Loading

चेन्नई | वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ‘मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (मूडीज)’ ने सोमवार को टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) के 75 अरब रुपये के राइट्स इश्यू को सकारात्मक क्रेडिट रेटिंग दी है। रेटिंग बढ़ने से कंपनी का कर्ज घटेगा और कारोबार में वृद्धि के लिए पूंजी उपलब्ध होगी। मूडीज के उपाध्यक्ष, वरिष्ठ क्रेडिट अधिकारी एलन ग्रीन के मुताबिक, “कर्ज घटने की वजह से टाटा मोटर्स की रेटिंग बढ़ी है, और कंपनी के भारतीय कारोबार में एक स्पष्ट बदलाव के कारण कंपनी की रेटिंग दिशा ऊध्र्व होने का रास्ता साफ हो सकता है।”

मूडीज के मुताबिक, राइट्स इश्यू के तहत प्रस्तावित शेयरों की संख्या बढ़ने से टाटा मोटर्स को अपनी सहयोगी कंपनी जगुआर लैंड रोवर ऑटोमोटिव पीएलसी (जेएलआर) से नकदी निकालने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। मूडीज के मुताबिक, ब्रिटेन स्थित जेएलआर, टाटा मोटर्स होल्डिंग्स (टीएचएमएल) को 15.0 करोड़ पाउंड के लाभांश का भुगतान कर रही है। इससे टीएमएल को संचालन के कारण हुए घाटे की भरपाई हुई है, और परिणामस्वरूप कंपनी को एक छोटा-सा शुद्ध लाभ हुआ है। ग्रीन के मुताबिक, “लाभ घटने से टीएमएल अपने लाभांशों में कटौती कर रही है, जो कंपनी की सकल शुद्ध आय और जेएलआर के बढ़िया प्रदर्शन की अपेक्षित वृद्धि के विपरीत है।” कंपनी के ऋण भुगतान से टीएमएल को वित्तीय दबाव से भी राहत मिलेगी। रेटिंग एजेंसी ने कहा है कि इस राइट्स इश्यू से जेएलआर के वित्तीय संसाधन इसकी मूल कंपनी को हस्तांतरित करने का जोखिम घटेगा, जो इसकी स्वयं की विस्तार योजनाओं के लिए सकारात्मक होगा। क्योंकि विस्तार योजनाओं के लिए अधिक पूंजीगत व्यय की जरूरत होती है। रेटिंग एजेंसी के मुताबिक, मध्यम और भारी व्यावसायिक वाहन क्षेत्र के तेजी से बढ़ने से कंपनी की भारतीय बिक्री बढ़ रही है। नई जेस्ट सेडान और बोल्ट हैचबैक को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है लेकिन कंपनी की संयुक्त बिक्री अभी पूरी तरह से बढ़नी बाकी है।

बिजनेस

Whatsapp ने दी भारत छोड़ने की धमकी, कहा- अगर सरकार ने मजबूर किया तो

Published

on

Loading

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने गुरुवार को दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि अगर उसे उसे संदेशों के एन्क्रिप्शन को तोड़ने के लिए मजबूर किया गया तो वह भारत में अपनी सेवाएं बंद कर देगा। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म की ओर से पेश एक वकील ने कहा कि लोग गोपनीयता के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं और सभी संदेश एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं।

व्हाट्सऐप का कहना है कि WhatsApp End-To-End Encryption फीचर यूजर्स की प्राइवेसी को सिक्योर रखने का काम करता है। इस फीचर की वजह से ही मैसेज भेजने वाले और रिसीव करने वाले ही इस बात को जान सकते हैं कि आखिर मैसेज में क्या लिखा है। व्हाट्सऐप की तरफ से पेश हुए वकील तेजस करिया ने अदालत में बताया कि हम एक प्लेटफॉर्म के तौर पर भारत में काम कर रहे हैं। अगर हमें एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी फीचर को तोड़ने के लिए मजबूर किया जाता है तो व्हाट्सऐप भारत छोड़कर चला जाएगा।

तेजस करिया का कहना है कि करोड़ों यूजर्स व्हाट्सऐप को इसके एन्क्रिप्शन सिक्योरिटी फीचर की वजह से इस्तेमाल करते हैं। इस वक्त भारत में 40 करोड़ से ज्यादा व्हाट्सऐप यूजर्स हैं। यही नहीं उन्होंने ये भी तर्क दिया है कि नियम न सिर्फ एन्क्रिप्शन बल्कि यूजर्स की प्राइवेसी को भी कमजोर बनाने का काम कर रहे हैं।

व्हाट्सऐप के वकील ने बताया कि भारत के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसा कोई नियम नहीं है। वहीं सरकार का पक्ष रखने वाले वकील कीर्तिमान सिंह ने नियमों का बचाव करते हुए कहा कि आज जैसा माहौल है उसे देखते हुए मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की जरूरत पर जोर दिया है। कोर्ट इस मामले पर अगली सुनवाई अब 14 अगस्त को करेगा।

Continue Reading

Trending