Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

मिलेगी रईसों के यहां नौकरी, अगर खरे उतरते है आप भी इन मापदंडों पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पिछले दिनों एक खबर ने सोशल मीडिया की दुनिया में अपना कब्जा जमाए रखा था। वो खबर कुछ और नहीं बल्कि देश के सबसे बड़े रईस ‘मुकेश अंबानी’ के ड्राईवर से जुड़ी थी।

Image result for mukesh ambaani neeta ambaani

जी हां। जब लोगों को ये मालूम पड़ा कि मुकेश अंबानी के ड्राईवर को 2 लाख प्रति माह सैलरी मिलती है तो सभी के पैरों तले जमीं खिसक गई और बस एक ही सवाल ने सबके दिलोंदिमाग में घर कर लिया।

Image result for mukesh ambaani neeta ambaani

दरअसल, लोगों का कहना था कि अगर मुकेश अंबानी के ड्राईवर की इतनी सैलरी है तो जरुर ही उनके नौकरों में भी कुछ स्पेशल बात जरुर होगी।

लेकिन आज हम इस बात को सिद्ध करने का एक पैमाना भी लेकर आए है आज हम आपको बताएगें कि हाई पैकज जॉब को पाने के लिए और इन रईसजादों के घर का नौकर बनने के लिए क्या कुछ करना पड़ता है।

Related image

विशेषज्ञों का मानना है कि , ‘भारत में किसी बटलर को दो लाख रुपये तक सैलरी मिल सकती है, लेकिन इसके लिए उसे टेबल क्लॉथ बिछाने से लेकर क्रॉकरी, कटलरी और एंटीक्स की साफ-सफाई, सूटकेस पैकिंग और कपड़ों को संभालने से लेकर नशे में धुत अतिथियों को संभालने और बॉस के तमाम हॉलिडे होम्स को व्यवस्थित रखने का मेहनतकश काम आना चाहिए है।

Image result for mukesh ambani driver

जो लोग विदेशी भाषा और संस्कृति की समझ रखते हैं, उन्हें और ज्यादा पैसा मिल सकता है। एक अच्छे बटलर को परिवार की आदतों और पसंद-नापसंद को भी जल्दी समझना होता है। जैसे किस सदस्य को कब जूस, कॉपी या स्कॉच चाहिए।

वहीँ शोफर या ड्राइवर जैसे पदों के लिए जाने-मानें शोफर सर्विसेज के अमीन मर्चेंट का कहना हैं, ‘लग्जरी कारों के ड्राइवरों को हमेशा अच्छी सैलरी मिलती है।’ अमीन की कंपनी अडानी ग्रुप, हिंदुजा ग्रुप, वाडिया-गांधी और मैरिको के चेयरमैन हर्ष मैरीवाला को ड्राइवर उपलब्ध कराती है।

Image result for mukesh ambani driver

इतना ही नहीं बल्कि इन ड्राइवरों को देखरेख, साफ-सफाई, ऐंगर मैनेजमेंट और अच्छे संस्कार भी सिखाए जाते हैं।

Image result for mukesh ambani driver

उनका कहना है कि, ‘हाईप्रोफाइल परिवारों के ड्राइवर कभी कार के रियर व्यू मिरर में पीछे बैठे शख्स को नहीं देखते। ड्राईवर के पसीने से बदबू न आए इसीलिए उन्हें प्याज, लहसुन और पापड़ खाने तक को मना किया जाता है।

ऑफ़बीट

Click Here क्या है? एक्स पर खूब हो रहा ट्रेंड, जनता से लेकर नेता भी हुए दीवाने

Published

on

Loading

नई दिल्ली। अगर आप एक्स (पूर्व में ट्विटर) का इस्तेमाल करते हैं तो आपने गौर किया होगा कि शनिवार शाम से यहां एक अजीब सी चीज ट्रेंड कर रही है। दरअसल शनिवार शाम से एक्स पर हजारों की संख्या में ऐसे पोस्ट की भरमार हो गई है जिसमें एक सफेद पेज पर ब्लैक कलर में बोल्ड में ‘यहां क्लिक करें (Click Here)’ लिखा हुआ है। इस टेक्स्ट के साथ ही नीचे की तरफ एक तीर का निशान बना हुआ है। कई एक्स यूजर्स को ये नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर ये ट्रेंड क्या है और लोग क्यों एक सफेद रंग की तस्वीर में काले रंग से ‘क्लिक हेयर’ लिखकर फोटो शेयर कर रहे हैं।

जैसे ही कोई यूजर ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करता है, तो एक मैसेज ओपन हो जाता है। ये एक हिडन यानी छिपा हुआ मैसेज है, जो सिर्फ ‘ऑल्ट’ पर क्लिक करने पर ही दिखाई देता है। अगर कोई इस पर क्लिक नहीं करता है, तो किसी भी तरह का मैसेज दिखाई नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि एक्स यानी ट्विटर की तरफ से ALT टेक्स्ट फीचर को 2016 में लॉन्च किया गया था। तब ट्विटर की तरफ से कहा गया था कि हम कंटेंट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए इस फीचर को ला रहे हैं।

एक्स पर यूजर्स को कैप्शन में टेक्स्ट लिखने का ऑप्शन तो मिलता ही है, लेकिन ये ऑल्ट टेक्स्ट फीचर शेयर की जाने वाली तस्वीर की जानकारी लोगों तक पहुंचाने का ऑप्शन मुहैया कराता है। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के जरिए यूजर एक हजार शब्दों तक अपने मैसेज लिख सकता है। एक्स का कहना है कि इसका सबसे ज्यादा फायदा उनको होगा, जो कम या बिल्कुल भी नहीं देख पाते हैं। ऑल्ट टेक्स्ट फीचर के कम स्पीड में भी मैसेज पढ़ा जा सकता है।

ऑल्ट टेक्स्ट कैसे करें यूज?

एक्स पर तस्वीर पोस्ट करते वक्त यूजर को +ALT का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद मैसेज लिखने का ऑप्शन आता है। यहां यूजर जो मैसेज लिखना चाहे, उसे लिख सकता है। मैसेज सीधे तौर पर तस्वीर के साथ एड हो जाएगा। जैसे ही यूजर इस तस्वीर को पोस्ट करता है, वैसे ही ये मैसेज सभी के लिए अवेलेबल हो जाता है। अगर किसी को इस मैसेज को पढ़ना है, तो बस उसे ALT पर क्लिक करना है। ये फीचर सभी डिवाइस पर काम करता है। आम जनता के साथ साथ अब राजनीतिक दल भी इसका जमकर इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए क्लिक हियर पोस्ट किया। बीजेपी ने ऑल्ट टेक्स में लिखा ‘फिर एक बार मोदी सरकार’

Continue Reading

Trending