Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत-रूस ने 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए, आतंकवाद पर बनी एक राय

Published

on

Loading

india-russia pactबेनॉलिम। भारत और रूस ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सहअध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद विविध क्षेत्रों में 16 समझौतों पर हस्ताक्षर किए। दोनों ही देशों ने आतंकवाद पर एक दूसरे का रुख का समर्थन किया और विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने दोनों देशों के बीच 17वें सालाना द्विपक्षीय सम्मेलन के बारे में कहा, भारत-रूस साझेदारी का नया क्षितिज। प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति पुतिन विविध क्षेत्रों में 16 समझौतों और तीन घोषणाओं के गवाह बने।

इन समझौतों में सरकार से सरकार का समझौता (आईजीए) भी शामिल है, जिसके तहत एस-400 हवाई रक्षा प्रणाली की खरीद की जाएगी, 1135.6 श्रृंखला के फ्रिगेट का निर्माण भारत और रूसी शिपयार्ड के बीच साझेदारी के माध्यम से किया जाएगा। एक दूसरा समझौता संयुक्त उद्यम के माध्यम से भारत में केए-226टी हेलीकॉप्टर के निर्माण के लिए किया गया।

राष्ट्रीय निवेश व अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) और रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के बीच एक अरब डॉलर का निवेश कोष स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। इसके अलावा आंध्र प्रदेश और हरियाणा में स्मार्ट सिटी विकसित करने के लिए और ऐसे शहरों में परिवहन लॉजिस्टिक प्रणालियों की स्थापना के लिए समझौता किया गया।

एक अन्य महत्वपूर्ण समझौता गैजप्रोम और इंजीनीयर्स इंडिया लिमिटेड (ईआइएल) के बीच हुआ, जो रूस से भारत तक गैस पाइपलाइन और सहयोग के अन्य क्षेत्रों के अध्ययन के लिए है। रूसी कंपनियां रोजनेफ्ट और ट्राफीगुरा ने एस्सार ऑयल की 98 फीसदी हिस्सेदारी 10.9 अरब डॉलर में खरीदी। रोजनेफ्ट ने इसके अलावा ओएनजीसी विदेश के साथ तेल और गैस क्षेत्र में शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए करार किया।

भारत के इसरो और रूस के रोसकॉस्मोस के बीच नौवहन प्रणाली को लेकर समझौता किया गया। वहीं, अंतरराष्ट्रीय सूचना सुरक्षा के लिए भी एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। भारत और रूस के बीच द्विपक्षीय कारोबार और आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए अलग से एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।

भारत के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और रूस के वैज्ञानिक संगठनों के लिए संघीय एजेंसी के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। भारत-रूस राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरा होने का जश्न मनाने के लिए एक खाका तैयार करने की घोषणा की गई। अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर दोनों देशों के सहयोग से संबंधित एक अन्य घोषणा भी की गई।

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending