Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

भाजपा का आरोप, यादव सिंह को बचाने में जुटी यूपी सरकार

Published

on

Yadav-singh

Loading

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की यूपी इकाई ने सूबे की अखिलेश सरकार पर करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोपी और नोएडा के निलंबित मुख्य इंजीनियर यादव सिंह को बचाने का आरोप लगाया है। भाजपा ने सवाल किया कि सारे तथ्य मौजूद होने के बावजूद अखिलेश सरकार यादव सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने में क्यों हिचक रही है? भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि एसआईटी के बयान के बाद यह साबित हो गया है कि राज्य सरकार यादव सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर गंभीर नहीं है।

पाठक ने आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार ने भ्रष्टाचार के मामले में बसपा से समझौता कर लिया है। मुख्यमंत्री ने चुनाव से पहले वादा किया था कि वह मायावती के समय में हुए घोटालों की जांच कराएंगे, लेकिन उन्होंने मायावती से हाथ मिला लिया है। पाठक के अनुसार, एसआईटी ने कहा है कि यादव सिंह प्रकरण में जब तक उप्र सरकार एफआईआर नहीं दर्ज कराएगी, तब तक यादव सिंह के खिलाफ जांच नहीं शुरू की जा सकती। सारे तथ्यों से अवगत होने के बावजूद उप्र सरकार यादव सिंह के खिलाफ कदम नहीं उठा रही है।

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending