Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को देगी अधिकतम सुविधाएंः आदित्य यादव

Published

on

पीसीएफ सभापति आदित्य यादव, क्रिकेट किट, रियो ओलम्पिक 2016

Loading

पीसीएफ सभापति आदित्य यादव, क्रिकेट किट, रियो ओलम्पिक 2016

aditya yadav

जसवंतनगर में युवा खिलाड़ियों को वितरित किया क्रिकेट किट

लखनऊ। पीसीएफ सभापति आदित्य यादव ने इटावा, विधान सभा जसवंतनगर में कुम्हावर, छितौनी और जसवंतनगर में युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट किट वितरित की और कहा कि मैने देखा है कि आज कल बच्चों में पढ़ाई का ट्यूशन का भार इतना ज्यादा हैं कि शाम के वक्त खेल के मैदान सूने नजर आते है आज कल घर में टीवी, कम्पयूटर और वीडियो गेम जैसे मनोरंजन के माध्यम लोगो के लिए उपलब्ध है। इसलिए मैदान में खेलने के बजाए घर में ही बैठकर आनन्द उठाने का चलन बढ़ गया है। हमें खेल कूद को जीवन का एक अभिन्न अंग बनाना चाहिए। ये सच्चाई है कि बिना खेल के खेल भावना विकसित नहीं हो सकती। यह जरूरी नहीं कि हम बड़े खिलाड़ी बन जाए लेकिन एकाध खेल के शौक से हमारे व्यक्तिगत विकास में भी अद्भुत फायदा होगा। जो व्यक्ति जिंदगी में खेल खेलता रहा है वो कभी हार भी जाता है और कभी जीत भी जाता है। ऐसे खिलाड़ी अपनी जिंदगी में और अवसरो पर हार नही मानते हैं। खेल से जीवन के अन्दर ऐसे गुणों का विकास होता है जो जीवन भर जीतने का सामथर्य देता है।

और पढ़ेंःः चरित्र, समाज और देश का निर्माण करता है खेलकूदः आदित्य यादव 

यादव ने 6 अगस्त से शुरू हो रहे रियो ओलम्पिक में देश के 119 खिलाड़ी गए है मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि देशवासियों की शुभकामनाओं के साथ सभी खिलाड़ी भारत की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में पूरी ताकत लगा देंगे और भारत का यह दल पूरी दुनिया के दिल को जीतने में अवश्य सफल होंगा।

आदित्य यादव ने कहा कि सरकार की खेल नीति में इन तमाम पहलुओं पर ध्यान दिया जा रहा है कि हर जिले में स्पोर्टस के लिए अच्छे मैदान हो और प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर की सुविधा मिल सके। समाजवादी सरकार आपके तेजस्वी भविष्य की सुरक्षा और जन कल्याण के कार्यों के लिए सभी प्रयास करेंगी। हमें ऐसे अवसरों का निर्माण करना है कि खेल के मैदान हमारे प्रदेश के युवाओं का डंका बजे। मैं आप सभी लोगो से अपील करूंगा कि जो लोग खेलो में भाग नही ले रहे है उन्हें मैदान में पहुंचकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना चाहिए तथा उनके जोश व जज्बे में सहभागी बनना चाहिए।

 

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending