Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली के वसंत कुंज में मिला जिंदा मोर्टार सेल

Published

on

Loading

Mortarr shell found in delhiनई दिल्ली। राजधानी के बेहद व्यस्त इलाके वसंत कुंज के मछलीवाला पार्क में एक मोर्टार शैल मिला है। ये मोर्टार एक बैग में रखा था। मौके पर बम निरोधक दस्ते ने इस मामले की जांच की। जिस स्थान पर ये मोर्टार शैल मिला है उस स्थान से करीब 15 किलोमीटर दूर शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी एक कार्यक्रम में मौजूद थे।

दक्षिणी जिले के एडिशनल डीसीपी चिन्मय विश्वाल ने बताया कि किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन पर सूचना दी कि वसंत कुंज के डीडी पार्क के सामने एक जिंदा मोर्टार सेल जैसी चीज लावारिस हालत में है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को सील कर दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एनएसजी को भी सूचना दे दी ताकि वह इसे नष्ट कर सके।

इसके बाद एनएसजी के कमांडो एक रोबोट मशीन के जरिए ड्रिल करते हुए मोर्टार के पास पहुंचे। मोर्टार शेल को ब्लैंकेट में कवर कर कमांडो अपने साथ लेकर हेड क्वार्टर के लिए रवाना हो जाते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बरामद मोर्टार शेल विदेश निर्मित है और काफी पुराना है।

दिल्ली पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस इलाके में मोर्टार शेल किसने रखा और यह कहां से आया। फिलहाल पुलिस की टीम और एनएसजी मामले की जांच कर रही है।

नेशनल

स्मृति ईरानी ने अमेठी से किया नामांकन, एमपी के सीएम मोहन यादव भी रहे मौजूद

Published

on

Loading

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस मौके पर उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव मौजूद रहे। सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है। उन्होंने 2019 में भी इस सीट से राहुल गांधी को मात दी थी।

नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने रोड शो किया जो करीब दो किमी लंबा था। यह भाजपा कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक गया। कलेक्ट्रेट के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ नाच गाना भी हुआ। भारी संख्या में कार्यकर्ता वहां मौजूद रहे।नामांकन से पहले उन्होंने अपने अमेठी स्थित आवास पर पूजा-पाठ किया।

इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया। ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो।

बता दें कि हाईप्रोफाइल अमेठी संसदीय क्षेत्र से भाजपा की ओर से लगातार तीसरी बार ईरानी उम्मीदवार बनाई गई हैं। इस संसदीय सीट तीन जिलों के पांच विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर बनाई गई है। इसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही रायबरेली जिले का सलोन विधान सभा क्षेत्र व जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र में सुल्तानपुर के बल्दीराय तहसील के 24 ग्राम पंचायतों के 62 बूथ शामिल हैं।

Continue Reading

Trending