Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

डेयरडेविल्स को हरा शीर्ष पर पहुंचे रॉयल्स

Published

on

ajinkya-rahane, IPL, rajasthan royals win

Loading

मुंबई। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 36वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को रनों से हरा दिया। इसके साथ ही रॉयल्स 14 अंकों के साथ एक बार फिर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे (नाबाद 91) और करुण नायर (61) की नायाब पारियों की बदौलत डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 190 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में डेयरडेविल्स टीम निर्धारित 20 ओवरों मंि सात विकेट गंवाकर 175 रन ही बना सकी।

रहाणे को उनकी नायाब पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। रहाणे ने इस पारी के साथ आईपीएल-8 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली तथा आईपीएल-8 में 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। रहाणे के आईपीएल-8 में 10 मैच की नौ पारियों में कुल 430 रन हो गए।

बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरे डेयरडेविल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और मयंक अग्रवाल (11) मात्र 20 के कुल योग पर स्टुअर्ट बिन्नी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो पवेलियन लौट गए। श्रेयष अय्यर (9) भी जल्द ही शेन वाटसन का शिकार हो गए। इस बीच एक छोर संभालकर खड़े ड्यूमिनी ने युवराज सिंह (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 33 और एंजेलो मैथ्यूज (16) के साथ चौथे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की पूरी कोशिश की।

ड्यूमिनी एक विकेट संभालकर खड़े रहे, लेकिन दूसरी ओर से बल्लेबाज आते रहे और जाते रहे, जिसका डेयरडेविल्स की रन गति पर भी असर पड़ा। 11 ओवरों की समाप्ति पर डेयरडेविल्स तीन विकेट खोकर मात्र 72 रन बनाए थे तथा शेष 54 गेंदों में उसे जीत के लिए अभी भी 118 रनों की जरूरत थी। अगले सात ओवरों में रॉयल्स ने रन गति तेज करते हुए 73 रन जोड़ तो लिए हालांकि इस बीच उन्होंने तीन अहम विकेट भी गंवा दिए। ड्यूमिनी की संघर्षभरी पारी 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर समाप्त हुई। जेम्स फॉल्कनर की गेंद पर धवल कुलकर्णी ने ड्यूमिनी का कैच लपका। इस बीच ड्यूमिनी ने 39 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। इस बीच डेयरडेविल्स के लिए अपेक्षित रन गति आसमान पर पहुंच चुका था और उसे आखिरी 12 गेंदों में 45 रनों की दरकार थी, जिसे वे हासिल नहीं कर सके।

रॉयल्स के लिए फॉल्कनर ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। फॉल्कनर ने चार ओवरों के अपने स्पेल में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किए। फॉल्कनर के अलावा धवल कुलकर्णी और बिन्नी ने भी दो-दो विकेट हासिल किए।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरे रॉयल्स ने निर्धारित ओवरो में मात्र दो विकेट गंवाकर 189 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रहाणे ने कप्तान शेन वाटसन (21) के साथ सधी शुरुआत की हालांकि जैसे ही दोनों बल्लेबाज सध गए और रन गति बढ़ानी शुरू की एंजेलो मैथ्यूज ने वाटसन का विकेट चटका दिया। 6.5 ओवरों में 52 रनों की साझेदारी कर चुके वाटसन 24 गेंदों पर चार चौके लगाने के बाद विकेट के पीछे लपक लिए गए। रहाणे ने इसके बाद नायर के साथ दूसरे विकेट के लिए 9.82 की रन गति से दूसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

नायर 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अमित मिश्रा के हाथों लपके गए। नाथन कोल्टर नील की गेंद पर हवा में उठाने से पहले नायर ने 38 गेंदों की अपनी तेज पारी में छह चौके और दो छक्के लगाए। आईपीएल-8 में सर्वाधिक रनों के मामले में अपना शीर्ष क्रम कायम रखते हुए रहाणे अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 54 गेंदों का सामना किया और नौ चौके तथा तीन छक्के भी लगाए।

रॉयल्स ने आखिरी छह ओवरो में 85 रन जोड़े। रॉयल्स के बल्लेबाजों के आगे डेयरडेविल्स का कोई भी गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सका। यहां तक कि पिछले मैच से आईपीएल-8 में दमदार वापसी करने वाले अनुभवी जहीर खान ने भी 7.75 की इकॉनमी से रन दिए। मैथ्यूज सबसे किफायती रहे और चार ओवरों के अपने स्पेल में 27 रन देकर एक विकेट भी हासिल किया।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending