Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

जबरदस्त जीत के साथ विधानसभा में हुई जयललिता की वापसी

Published

on

Jaya-lalita

Loading

चेन्नई। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री व ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव जे. जयललिता ने राधाकृष्णन नगर विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में मंगलवार को भारी अंतर से जीत दर्ज कर सदन में वापसी की। इस सीट के लिए 27 जून को मतदान हुआ था, जिसकी मतगणना मंगलवार को हुई। जयललिता ने 1,60,432 मत हासिल कर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार सी. महेंद्रन को 1,50,722 मतों के भारी अंतर से हराया। महेंद्रन को 9,710 मत मिले।

राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2,45,000 पंजीकृत मतदाता हैं और जयललिता को कुल मतों के 50 फीसदी से ज्यादा मत मिले। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, राज्यपाल के. रोसैया ने जयललिता को उनकी रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई दी। एआईएडीएमके के मुख्यालय और जयललिता के आवास पर जश्न का माहौल है। पार्टी के कार्यकर्ता और नेता जयललिता की जीत की खुशी में मिठाइयां बांट रहे हैं और पटाखे जला रहे हैं।

जयललिता ने अपनी जीत के लिए मतदाताओं और एआईएडीएमके समर्थकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह जीत आने वाले 2016 विधानसभा चुनाव के परिणाम का संकेत हैं। वर्ष 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में जीत से सत्ता में आने के बाद से उपचुनाव में यह एआईएडीएमके की सातवीं जीत है। पार्टी ने 2011 के बाद हुए सभी उपचुनावों में जीत दर्ज की है।

मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई। जयललिता मतगणना के शुरुआती चरण से ही अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों से आगे चल रही थीं। वर्ष 2006 में एआईएडीएमके के उम्मीदवार पी. के. शेखरबाबू ने 84,462 मत हासिल किए थे। वर्ष 2011 में एआईएडीएमके के पी. वेतरीवल ने द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (द्रमुक) से चुनाव लड़ रहे शेखरबाबू को 31,000 मतों से हराकर 83,777 मत हासिल किए थे।

राधाकृष्णन नगर विधानसभा क्षेत्र से 28 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। हालांकि सिर्फ भाकपा उम्मीदवार महेंद्रन को ही जयललिता का गंभीर प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा था। वहीं, द्रमुक, पट्टाली मक्कल काची (पीएमके), देशीय मुरुपोक्कु द्रविड़ कड़गम (डीएमडीके), कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और मुरुमलाची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके) जैसी विपक्षी पार्टियों ने यह उपचुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था। भाकपा और मार्क्स्वादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने महेंद्रन को अपना संयुक्त उम्मीदवार घोषित किया था।

राधाकृष्णन नगर से एआईएडीएमके नेता वेतरीवल वर्ष 2011 का विधानसभा चुनाव जीते थे। उन्होंने जयललिता की विधानसभा में वापसी के मद्देनजर इस सीट से इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया।

नेशनल

प्रियंका का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा- मेरा भाई 4 हजार किमी पैदल चला, तब आप अपने महल में थे

Published

on

Loading

बनासकांठा। गुजरात के बनासकांठा में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी शहंशाह हैं जो महल में रहते हैं लेकिन जनता से कटे हुए हैं। प्रियंका गांधी ने कहा, “वह (पीएम मोदी) मेरे भाई को शहजादा कहते हैं लेकिन मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि यह शहजादे आपकी (लोगों की) समस्याएं सुनने के लिए कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4,000 किलोमीटर तक चले। उन्होंने मेरे भाइयों और बहनों, किसानों और मजदूरों से मुलाकात की और उनसे पूछा कि हम उनकी समस्याओं का कैसे समाधान कर सकते हैं।”

प्रियंका ने आगे कहा, ‘और एक तरफ आपके शहंशाह..हैं. महलों में निवास करते हैं। आपने कभी टीवी पर उनका चेहरे को देखा है? एकदम साफ सुथरा सफेद कुर्ता, एक दाग नहीं है धूल का। एक बाल इधर से उधर नहीं होता है। वो कैसे समझ पाएंगे कि आपकी मजदूरी, आपकी खेती। किस तरह से समझ पाएंगे कि आप किस दलदल में धंसे हुए हो। महंगाई से आप दबे हुए हैं। हर तरफ महंगाई, मेरी बहनें… मिट्टी का तेल आज कितने का हो चुका है? सब्जी खरीदने जाती हैं तो भाव क्या है उसका… पेट्रोल डीजल का दाम क्या है, किस तरह से गुजारा होता है। खेती के हर सामान पर जीएसटी लग रही है। हर सामान अब महंगा हो गया है। अगर कोई त्योहार होता है, कुछ खरीदना होता है, फीस भरनी पड़ती है, इलाज करना पड़ता है ये मोदी नहीं जान सकते हैं।

​कांग्रेस महा​सचिव प्रियंका गांधी पीएम पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने दस सालों में अधिकार कम करने का काम किया है। पहले के ​पीएम लोगों के बीच गांवों में जाते थे। लोगों की बातें और उनकी समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करते थे। गुजरात ने पीएम मोदी को सबकुछ दिया। सत्ता दी. पर अब आप उनको देखते हैं, वह बड़े-बड़े लोगों के साथ दिखाई देते हैं। वे कभी किसानों या गरीबों को के बीच नहीं दिखते हैं। वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में किसी भी गरीब के घर नहीं गए।

Continue Reading

Trending