Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

गूगल ने रोसेटा की कामयाबी को समर्पित किया डूडल

Published

on

Loading

नई दिल्ली| गूगल ने यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) के अंतरिक्ष यान रोसेटा के साथ गए एक रोबोटिक यंत्र ‘फिला’ के एक धूमकेतु पर उतरने की कामयाबी के नाम गुरुवार का गूगल डूडल समर्पित किया है। ईएसए की इस कामयाबी के साथ ही अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में मानवजाति को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
esa_solidsig_black
ईएसए के वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि अंतरिक्ष यान रोसेटा के साथ भेजा गया फिला नामक रोबोट बुधवार को धूमकेतु 67पी/चुरयूमोव-गेरासिमेंको पर सफलता पूर्वक उतर गया। पृथ्वी से लगभग 50 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित धूमकेतु की परिधि दो किलोमीटर है, जहां रोबोट उतरा है।

अंतरिक्ष यान को 10 साल पहले 2004 में प्रक्षेपित किया गया था। रोसेटा ने अंतर्राष्ट्रीय समय के अनुसार, बुधवार सुबह 9:30 बजे फिला को मुक्त किया, जो अपराह्न् 3.30 बजे धूमकेतु पर पहुंच गया। रात 11 बजे के करीब जर्मनी स्थित डार्मस्टेड्ट में वैज्ञानिकों को फिला का पहला संकेत मिला।

Listening homework assignment navigate precisely here test section 1 about organic agriculture questions fill in the gaps

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान ने IMF के आगे फिर फैलाए हाथ, की नए लोन की डिमांड

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान ने आईएमएफ के सामने एक बार फिर भीख का कटोरा आगे कर दिया है। पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ ने आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टालिना जॉर्जीवा से मुलाकात कर उनसे नए ऋण कार्यक्रम पर चर्चा की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में कहा कि पीएम शहबाज की मुलाकात रियाद में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के मौके पर हुई।

रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की एक बैठक से इतर शरीफ ने तीन अरब अमेरिकी डॉलर की अतिरिक्त व्यवस्था (एसबीए) हासिल करने में पाकिस्तान को समर्थन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक जॉर्जीवा का शुक्रिया अदा किया। पाकिस्तान ने पिछले साल जून में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का आईएमएफ कार्यक्रम हासिल किया था। पाकिस्तान मौजूदा एसबीए के इस महीने समाप्त होने के बाद एक नई दीर्घकालिक विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) की मांग कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान के नुसार, “दोनों पक्षों ने पाकिस्तान के लिए एक अन्य आईएमएफ कार्यक्रम पर भी चर्चा की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले वर्ष से हासिल लाभ समेकित हो और आर्थिक वृद्धि सकारात्मक बनी रही।’’ शरीफ ने पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब ने कहा कि इस्लामाबाद जुलाई की शुरुआत तक नए कार्यक्रम पर कर्मचारी स्तर का समझौता हासिल कर सकता है। यदि पाकिस्तान को यह मदद मिल गई तो उसको आईएमएफ की ओर से यह 24वीं सहायता होगी।

Continue Reading

Trending