Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

कोहली के नेतृत्व की परीक्षा होगी सिडनी में

Published

on

Loading

सिडनी| भारतीय क्रिकेट टीम के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मंगलवार को सिडनी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में टेस्ट क्रिकेट में नए दौर में प्रवेश करेगी। धौनी ने मेलबर्न में हुए तीसरे टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को तत्काल प्रभाव से अलविदा कह दिया और अब आक्रामक स्वभाव वाले नए कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व की परीक्षा भी शुरू होगी। उम्मीद है कोहली, धौनी के धैर्य से कुछ सीख ले सकेंगे, लेकिन मेजबान आस्ट्रेलिया जरूर मैदान पर उनके ‘तेवर’ की परीक्षा लेने की कोशिश करेगा।

 

आस्ट्रेलिया शुरुआती दोनों मैच जीतकर पहले ही चार मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर चुका है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ कराने में सफल रही भारतीय टीम भले सीरीज हार चुकी है, लेकिन उन्होंने संघर्ष की अच्छी मिसाल पेश की है। कुछ-एक असफलताओं को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजी अच्छी रही है और कोई वजह नहीं है कि बल्लेबाजों के अनुकूल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम नतीजे अपने पक्ष में न कर सके। कोहली सीरीज में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और अब तक तीन टेस्ट की छह पारियों में उन्होंने 83.16 के औसत से 499 रन बना लिए हैं। इस बीच कोहली ने तीन शानदार शतक लगाए।

 

सलामी बल्लेबाजी मुरली विजय ने ठोस शुरुआत दिलाने में अच्छी भूमिका निभाई है, हालांकि दूसरे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का फॉर्म जरूर चिंता का विषय है। मध्यक्रम में अजिंक्य रहाणे का प्रदर्शन भी सतत और नायाब रहा है। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए अब तक वरुण एरॉन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं और अपना दादा की अंत्येष्टि कर वह वापस लौट चुके हैं। धौनी की अनुपस्थिति में रिद्धिमान साहा भी सिडनी में खेल सकते हैं। आस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव देखने को मिल सकता है। आक्रामक तेज गेंदबाज मिशेल जानसन जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के चलते सिडनी में नहीं खेल सकेंगे और उनकी जगह मिशेल स्टार्क को टीम में शामिल किया गया है।

 

आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने कहा है कि उनकी टीम चूंकि पहले ही सीरीज जीत चुकी है, इसलिए सिडनी में आक्रामक खेल नहीं खेलेंगे। इसके अलावा यह मैच आस्ट्रेलियाई टीम के लिए बेहद भावुक रहेगा, क्योंकि इसी स्टेडियम में खेलते हुए बाउंसर गेंद से चोटिल होने के बाद फिलिप ह्यूज की मौत हो गई। ह्यूज की मौत के बाद आस्ट्रेलियाई टीम पहली बार स्टेडियम में खेलेगी।

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending