Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ऐतिहासिक गिरावट के बाद कुछ संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स में 291 अंकों की तेजी

Published

on

Loading

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में ऐतिहासिक गिरावट के अगले दिन मंगलवार को तेजी का रुख रहा। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 290.82 अंकों की तेजी के साथ 26,032.38 पर और निफ्टी 71.70 अंकों की तेजी के साथ 7,880.70 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 174.70 अंकों की तेजी के साथ 25,916.26 पर खुला और 290.82 अंकों या 1.13 फीसदी तेजी के साथ 26,032.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,124.83 के ऊपरी और 25,298.42 के निचले स्तर को छुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.40 अंकों की तेजी के साथ 7,895.40 पर खुला और 71.70 अंकों या 0.92 फीसदी तेजी के साथ 7,880.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,925.40 के ऊपरी और 7,667.25 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 205.58 अंकों की तेजी के साथ 10,560.32 पर और स्मॉलकैप 106.77 अंकों की तेजी के साथ 10,694.67 पर बंद हुआ। बीएसई के 12 सेक्टरों में से 11 में तेजी रही। रियल्टी (6.78 फीसदी), धातु (4.04 फीसदी), तेल एवं गैस (3.73 फीसदी), बैंकिंग (2.52 फीसदी) और वाहन (2.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। बीएसई के एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.48 फीसदी) में गिरावट रही।

नेशनल

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से टिकट

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की एक और सूची जारी कर दी है। अखिलेश यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को फतेहपुर से और भगत राम मिश्रा को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया है। समाजवादी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया अलायंस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है।

इससे पहले बीजेपी और बीएसपी ने इस सीट पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है। नरेश आज नामांकन करेंगे। फतेहपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावनाएं हैं। भाजपा ने फतेहपुर लोकसभा सीट से साध्वी निरंजन ज्योति को तीसरी बार टिकट दिया है।

फतेहपुर सीट पर नामांकन 26 अप्रैल को शुरू हो गए थे. नामांकन की अंतिम तारीख 3 मई है. इस सीट पर पांचवे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी. पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, झांसी, हमीरपुर,जालौन, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में मतदान होगा

Continue Reading

Trending