Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आज सीएम योगी आदित्यनाथ देंगे 100 दिनों का हिसाब

Published

on

Loading

लखनऊ। प्रदेश की भाजपा और सहयोगी दलों की सरकार के सौ दिन मंगलवार को पूरे हो जाएंगे। इस दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री की ओर से बाकायदा मीडिया को सबेरे 11 बजे आने का न्योता दिया गया है।

सीएम लोकभवन में मीडिया के समक्ष अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। योगी इस मौके पर श्वेत पत्र भी जारी कर सकते हैं. योगी की प्रेस कांफ्रेंस में उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम केशव मौर्य, दिनेश शर्मा भी रहेंगे।

इस एजेंडे के तहत काम करते हुए सीएम ने तमाम विभागों की रिव्यू मीटिंग भी ली थी और उन्हें तेजी से काम करने को कहा था। साथ ही सीएम ने खुद यूपी के कई जिलों का दौरा किया और वहां के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक की।

भाजपा सरकार ने 19 मार्च को कामकाज संभाला था। इन 100 दिनों में सरकार के सामने किसानों की कर्ज माफी और कानून व्यवस्था जैसी बड़ी चुनौतियां थीं। चुनाव से पहले अपने वादे के मुताबिक योगी सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया। इसके अलावा जेवर में एयरपोर्ट, अयोध्या से चित्रकूट राम वन गमन मार्ग, अयोध्या से सीतामढ़ी रामसीता यात्रा और पूर्वांचल एक्सप्रेस सरकार की उपलब्धियों में शामिल होगा।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending