Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

आईपीएल-8 : रॉयल्स की निगाह लगातार चौथी जीत पर

Published

on

आईपीएल-8, राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद, एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, स्टीव स्मिथ, चेन्नई सुपर किंग्स, ब्रेंडन मैक्लम, आस्ट्रेलियाई, न्यूजीलैंड

Loading

विशाखापट्टनम| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण में अब तक अपने तीनों मैच जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम बुधवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी तो उसका मकसद अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाना रहेगा। शेन वाटसन की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में रॉयल्स टीम बेहद मजबूत नजर आने लगी है, लेकिन मजबूत गेंदबाजी आक्रमण वाले सनराइजर्स के खिलाफ उन्हें कठिन चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।सबसे रोचक बात यह है कि दोनों ही टीमों में मुख्य दारोमदार आईसीसी विश्व कप-2015 का फाइनल मैच खेल चुके तीन-तीन खिलाड़ियों पर है।

रॉयल्स के लिए विश्व विजेता आस्ट्रेलियाई टीम के स्मिथ के अलावा जेम्स फॉल्कनर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी हैं विश्व कप फाइनल में अपनी-अपनी टीमों का हिस्सा थे, जबकि सनराइजर्स के लिए कप्तान आस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और ट्रेंट बाउल्ट भी विश्व कप फाइनल में मौजूद थे। रॉयल्स टीम की बल्लेबाजी जहां बेहद गहरी नजर आ रही है, वहीं सनराइजर्स में कुछ ही भरोसेमंद बल्लेबाज नजर आ रहे हैं। वार्नर अब तक अपने दोनों मैचों में अर्धशतक लगा चुके हैं, जबकि पिछले मैच में अर्धशतक लगा कर शिखर धवन भी लय में लौट चुके हैं। हमेशा की तरह सनराइजर्स की ताकत उनकी गेंदबाजी है, जो बाउल्ट के आने से और भी मजबूत हो चुकी है। पिछले संस्करण में बेहद किफायती रहे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन को अब तक मैदान पर नहीं उतारा गया है।

सनराइजर्स को अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जिसमें उनके खिलाफ ब्रेंडन मैक्लम ने आईपीएल-8 का पहला शतक लगाया था।सनराइजर्स ने पहले मैच में असफल रहे परवेज रसूल को बिठाकर आशीष रेड्डी को मौका दिया, लेकिन वह भी असफल रहे। ऐसे में सनराइजर्स इस मैच में कुछ और बदलाव के साथ उतर सकते हैं। उनके पास स्टेन, इयान मोर्गन, मोइजेज हेनरिक्स और हनुमा विहारी जैसे कई अच्छे विकल्प हैं। रॉयल्स टीम में उनके स्थायी कप्तान शेन वाटसन की इस मैच में वापसी की संभावना नहीं है और लगातार मिल रही जीत को देखते हुए किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है।

टीमें :

राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे, दीपक हुडा, जेम्स फॉल्कनर, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, क्रिस मोरिस, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी, प्रवीण तांबे।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, लोकेश राहुल, नमन ओझा (विकेटकीपर), रवि बोपारा, आशीष रेड्डी, कर्ण शर्मा, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बाउल्ट।

नेशनल

मायावती के भतीजे आकाश आनंद पर FIR दर्ज, तालिबान से की थी योगी सरकार की तुलना

Published

on

Loading

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने रविवार को एक चुनावी रैली में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तुलना तालिबान से कर दी। अब प्रशासन ने इस मामले में कड़ा एक्शन लेते हुए आकाश आनंद और अन्य के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

आकाश आनंद के अलावा सीतापुर से बसपा प्रत्याशी महेंद्र यादव, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, लखीमपुर खीरी से अंशय कालरा, मोहनलालगंज से राजेश उर्फ मनोज प्रधान और धौरहरा से श्याम किशोर अवस्थी तथा बसपा जिला अध्यक्ष विकास राजवंशी के विरुद्ध पुलिस ने शहर कोतवाली में 171सी 153बी, 505 तथा आरपी एक्ट की धारा 125 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है। आकाश आनंद पर हिंसा भड़काने की कोशिश करने और असंसदीय भाषा का प्रयोग करने का आरोप है।

दरअसल, मायावती के भतीजे आकाश जोर शोर से पार्टी के लिए लोकसभा चुनाव के प्रचार में लगे हुए हैं। इसी क्रम में रविवार को सीतापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने योगी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए और इसकी तुलना तालिबान से कर दी। आकाश ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश सरकार बुलडोजर सरकार और देशद्रोहियों की सरकार है। जो पार्टी अपने युवाओं को भूखा छोड़ती है और अपने बुजुर्गों को गुलाम बनाती है, वह आतंकवादी सरकार है। अफगानिस्तान में तालिबान ऐसी सरकार चलाता है।

आकाश आनंद यहीं नहीं रुके और उन्होंने उत्तर प्रदेश अपराध अभिलेख ब्यूरो रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि यूपी की भाजपा सरकार महिलाओं और बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रही है। पुलिस के अनुसार संबंधित रैली के दौरान हिंसा भड़काने और असंसदीय भाषा वाले भाषण दिए गए और यह आचार संहिता का उल्लंघन है।

Continue Reading

Trending