Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

आईएसएल : अपने घर में मुंबई से भिड़ेगी दिल्ली

Published

on

Loading

आईएसएलनई दिल्ली, दिल्ली डायनामोज टीम हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सीजन में मंगलवार को अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी से भिड़ेगी। दिल्ली को उसके घर में दो दिन पहले हुए मुकाबले में नार्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने बराबरी पर रोका था। मौजूदा चैम्पियन चेन्नयन एफसी के खिलाफ जीत दर्ज करते हुए मौजूदा सीजन का शानदार आगाज करने वाली दिल्ली की टीम इस सीजन में अब तक अजेय है।

दूसरी ओर मुम्बई को चार में से दो मैचों में जीत मिली है, एक मैच ड्रॉ रहा है और एक मैच में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। दिल्ली ने अब तक तीन मैच खेले हैं। इनमें से एक मैच में उसे जीत मिली है, जबकि शेष दो मैच ड्रॉ रहे हैं। मुम्बई जहां दिल्ली को उसी के घर में हराकर जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, वहीं दिल्ली अपने अजेय क्रम को जारी रखते हुए घरेलू दर्शकों को इस सीजन में पहली जीत का तोहफा देना चाहेगी।

दिल्ली के कोच गियानलुक जाम्ब्रोता ने मैच से पहले संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमने नॉर्थईस्ट के खिलाफ शानदार खेला। हमने यह सीखा है कि किस तरह से मौकों का लाभ उठाया जाए। हालांकि मैं मानता हूं कि हमें अपनी रणनीति में बदलाव की जरूरत नहीं है।”

इटली की विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे जाम्ब्रोता ने अपने मुंबई के समकक्ष से उलट तीनों मैचों में एक ही संयोजन को आजमाया है। आने वाले मैचों में भी वह संयोजन में बदलाव के पक्षधर नहीं दिखते।

मुंबई अपने कप्तान और मार्की खिलाड़ी डिएगो फोर्लान के बगैर ही दिल्ली पहुंची है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर चोटिल हैं। कोच एलेक्जेंडर गुइमाराएस ने कहा है कि डिएगो एफसी गोवा के साथ होने वाले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

गुइमाराएस हालांकि कई प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति से चिंतित नहीं हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक कई अहम खिलाड़ियों के बगैर ही अच्छा खेल दिखाया है। उनके कई खिलाड़ी चोटिल हैं, कई अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण अब तक टीम से नहीं जुड़ सके हैं और चार खिलाड़ी एएफसी कप में बेंगलुरू एफसी के लिए खेल रहे हैं। इनमें भारतीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री भी शामिल हैं।

गुइमाराएस ने कहा, “मेरी नजर में दिल्ली की टीम इस साल लीग में अच्छा खेल रही है। यह टीम काफी आकर्षक फुटबॉल खेलने की कोशिश कर रही है। उसने दिखाया है कि इस साल उसे हराना मुश्किल है। मैं उम्मीद करता हूं कि परिणाम हमारे पक्ष में रहेगा।”

गुइमाराएस ने कहा, “हमने चार मैच खेले हैं और इनमें से तीन घर से बाहर खेले गए हैं। हमें बाहर के मैचों से अंक हासिल करने की महत्ता समझ में आ गई है। हमने पुणे में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन केरल में एक भी अंक नहीं हासिल कर सके। अब मैं यह आशा करता हूं कि हमारा अगला मैच अच्छा होगा और हम यहां से अंक लेकर जाएंगे।”

खेल-कूद

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल मुख्य टीम का हिस्सा नहीं

Published

on

Loading

नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। विराट कोहली को भी टीम में शामिल किया गया है। वनडे वर्ल्ड कप 2024 के बाद से कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि विराट कोहली अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की टीम का हिस्सा नहीं होंगे लेकिन अब बीसीसीआई द्वारा जब टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें उनका नाम शामिल है। कोहली इस वक्त कमाल की लय में हैं और फिलहाल वह आईपीएल 2024 में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऋषभ पंत की भी टीम में वापसी हुई हुई हैं वहीं शुभमन गिल मुख्य टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें बैकअप प्लेयर के तौर पर चुना गया है।

टीम इंडिया ने पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप तो भारत ने आखिरी बार 2007 में जीता था। ये टूर्नामेंट का पहला ही एडिशन था, जिसमें एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था। ऐसे में इस बार भारतीय खिलाड़ियों की नजर लंबे समय से चले आ रहे ट्रॉफी के इंतजार को खत्म करने पर रहने वाली है।

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ट्रैविलिंग रिजर्व-

रिंकू सिंह, शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान

Continue Reading

Trending