Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

असम हिंसा के कारण आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित

Published

on

Loading

अगरतला| असम में बीते दिनों हुई भारी हिंसा के कारण देश के पूर्वोत्तर इलाकों में दैनिक आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। त्रिपुरा सरकार के एक अधिकारी ने बताया, “असम में हुई हिंसा के कारण ट्रक चालक डर से सामान लदे वाहन असम होते हुए पूर्वोत्तर के विभिन्न हिस्सों में ले जाने से कतरा रहे हैं। पश्चिम बंगाल के उत्तरी इलाकों में सड़क जाम किए जाने से स्थिति और बदतर हो गई है।”

अधिकारी ने कहा, “सामानों से लदे ट्रकों सहित सैकड़ों की संख्या में वाहन अभी भी फंसे हुए हैं, क्योंकि शुक्रवार और शनिवार को आदिवासियों ने हिंसा के विरोध में मालदा जिले के विभिन्न हिस्सों में सड़क जाम कर रखा है।”

उन्होंने आगे बताया, “उम्मीद है स्थिति में जल्द ही सुधार होगा। राज्य परिवहन विभाग के अधिकारी अन्य राज्यों के अधिकारियों के लगातार संपर्क में हैं।”

पश्चिम बंगाल में जाम के कारण रुके अधिकांश ट्रक त्रिपुरा, मिजोरम, असम के दक्षिणी हिस्सों और मणिपुर के कुछ हिस्सों की ओर जाने वाले हैं।

इसी सप्ताह उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) के वार्ता विरोधी गुट द्वारा की गई हिंसा में 73 जनजातीय लोग मारे गए थे। जनसंहार के बाद विभिन्न इलाकों में जवाबी हिंसा और विरोध प्रदर्शन जारी हैं।

देश का पूर्वोत्तर हिस्सा खाद्यान्न और अन्य आवश्यक वस्तुओं के लिए पंजाब, हरियाणा और अन्य बड़े राज्यों पर निर्भर रहता है।

बाधित चल रहीं रेल सेवाओं को देखते हुए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने हाल ही में त्रिपुरा के लिए दो चरणों में विखापत्तनम बंदरगाह से बंग्लादेश होते हुए 10,000 टन चावल भेजवाया।

एफसीआई बांग्लादेश से होते हुए 35,000 टन चावल की दूसरी खेप त्रिपुरा भेजने की तैयारी कर रहा है।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी काट डालने की धमकी देने वाला शख्स प्रयागराज से गिरफ्तार, रोते हुए बोला-गलती हो गई

Published

on

Loading

प्रयागराज। एक यू ट्यूबर से बात करते हुए सीएम योगी को काट डालने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी शख्स का नाम शमीम है। उसका एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था जिसमें वो कह कह रहा था, ‘कौन है योगी आदित्यनाथ? अगर हिम्मत है तो हमारे लालगोपालगंज इलाके में आए। हमारे ऊपर बुलडोजर चलाकर दिखा दें। बकरा बनाकर काटेंगे। चैलेंज, खुल्ला चैलेंज।’

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शमीम ने बताया कि नशे की हालत में यूट्यूबर ने उसे उकसाकर सीएम के लिए अपशब्द बुलवा लिए थे। नशा उतरने पर उसे अपनी गलती का आभास हुआ तो उसने यूट्यूबर से संपर्क कर माफी का वीडियो भी बनवाया और उसे अपलोड करने की बात कही। लेकिन उसने माफी वाला वीडियो जारी नहीं किया। इसके बाद उसने खुद माफ़ी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने का प्रयास किया था।

जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात में प्रयागराज पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को पकड़ा। जिसके पास से तमंचा कारतूस और देशी बम और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस युवक को थाने लाकर पूछताछ की तो पता चला कि ये वही युवक है, जिसने कुछ दिनों पहले ही सीएम योगी आदित्यनाथ को काट डालने की धमकी दी थी। इस मामले में भी पुलिस ने आरोपी शमीम के खिलाफ केस भी दर्ज कर किया था। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की टीम दिल्ली तक गयी थी लेकिन पुलिस से बचने के लिए ही वो दिल्ली से भागकर प्रयागराज पहुंच गया था और यहां पर छिपकर रह रहा था।

Continue Reading

Trending