Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

सिखों ने ‘जय जवान-जय किसान’ नारे को जीया : शाह

Published

on

Loading

Amit shah in jabalpurजबलपुर (मप्र)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री ने संकट के समय ‘जय जवान-जय किसान’ का नारा दिया था। इतिहास गवाह है कि इस नारे को सिखों ने सफलतापूर्वक जीकर देश की सीमाओं की सुरक्षा और अन्न के मामले में आत्मनिर्भरता के रूप में प्रमाणित किया है।

जबलपुर के शिवाजी मैदान में आयोजित गुरु गोविंद सिंह के 350वें प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में रविवार को शाह ने कहा, “हमारा सीना गर्व से फूल जाता है, जब हम देखते हैं कि राष्ट्र की सुरक्षा में बलिदान देने में सिख समुदाय अव्वल नंबर पर रहा है। हम उनकी बहादुरी के प्रति श्रद्धावनत हैं।”

गुजरात के नरनपुरा से विधायक शाह ने कहा, “गुरु गोविंद सिंह ने खालसा के रूप में जो बीजांकुर किया था, वह आज वटवृक्ष की तरह फैल चुका है और सभी को छाया का शीतल स्पर्श दे रहा है। हमें उनके उत्साह, परिश्रम, मानवीय व्यवहार, सेवा की तासीर और बलिदान भावना का अनुसरण करने की आवश्यकता है।”

शाह ने आगे कहा, “गुरु गोविंद सिंह ने मानवता और राष्ट्रीय अखंडता के लिए जो योगदान दिया, उसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता। आज 350 वर्ष बाद भी गुरुजी के जीवन र्पयत संघर्ष और बलिदान का चित्र भारत में देशभक्त योद्धाओं के लिए चरित्र निर्माण का प्रेरणास्रोत बना हुआ है।”

उन्होंने आगे कहा, “देश और दुनिया में पंथ स्थापना की विभिन्न कल्पनाएं सामने आई हैं, लेकिन व्यवहार में पंथ परस्पर एकता के सूत्र में कम ही बांध पाए हैं, लेकिन खालसा पंथ में विलक्षण विशिष्टता है कि वह भेद-भाव भुलाकर सभी को समादरपूर्वक अपने में समेटने की क्षमता रखता है। मानवतावादी कौम की कल्पना को साकार करता है। यह राष्ट्रीय एकता की अनुपम भेंट है।”

पूरे देश में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा की अनेक प्रांतों में सरकार है। केंद्र में भी भाजपा और साथी दलों की सरकार है। जब दशम गुरु गोविंद सिंह का 350वां प्रकाश उत्सव आया, तब केंद्र सरकार ने तय किया कि देश के हर कोने-कोने में 350वां प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि देशभर में प्रकाश उत्सव मनाने के लिए एक कमेटी बनाई गई है। इस कमेटी ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवन से जुड़े स्थानों एवं उनके संदेशों को प्रचारित और प्रसारित करने की योजना तैयार की है, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 100 करोड़ रुपये की राशि निश्चित की है।

इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमारसिंह चौहान भी उपस्थित थे।

इससे पहले अमित शाह विमान से जबलपुर पहुंचे, डुमना हवाईअड्डे पर शाह का मुख्यमंत्री शिवराज सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शाह विमान तल से विश्राम गृह पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा नेताओं से मुलाकात की।

नेशनल

दिल्ली के स्कूलों की जांच में कुछ नहीं मिला, पुलिस बोली- ई-मेल्स और कॉल्स फर्जी

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के स्कूलों में बम होने के धमकी भरे ईमेल के बाद जांच की गई तो वहां कुछ नहीं मिला। पुलिस अधिकारियों ने भी इसे होक्स ईमेल बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि चेकिंग जारी रहेगी। गृह मंत्रालय ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी कॉल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं।

वहीं दिल्ली पुलिस ने कहा कि दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाले ई-मेल मिले। दिल्ली पुलिस ने प्रोटोकॉल के तहत ऐसे सभी स्कूलों की गहन जांच की। कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिल। ऐसा प्रतीत होता है कि ये कॉल्स फर्जी हैं। हम जनता से अनुरोध करते हैं कि वे घबराएं नहीं और शांति बनाए रखें।

स्कूल में आए इस धमकी भरे ईमेल के बाद कई स्कूलों ने बच्चों की जल्द छुट्टी का मैसेज पेरेंट्स को भेज दिया, तो कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों को स्कूल जाकर पहले ही ले आए। इसके अलावा कई स्कूल के प्रिंसिपल ने पेरेंट्स को मैसेज भेज कर कहा कि घबराने की बात नहीं है।

नोएडा में इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल (आईपीजीएस) की प्रिंसिपल निकिता तोमर मान ने बताया, “मैं लोगों से आग्रह करूंगी कि वे अनावश्यक घबराहट पैदा न करें और इस स्थिति को एक परिपक्व वयस्क के रूप में लें। दिल्ली-एनसीआर के जिन स्कूलों को धमकियां मिलीं, उन्हें खाली करा लिया गया है और हमारे सहित बाकी स्कूल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं। कोई धमकी भरा संदेश प्राप्त नहीं हुआ है।”

 

Continue Reading

Trending