Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

‘सना से विमान के जरिए भारतीयों की निकासी संभव’

Published

on

नई दिल्ली, आईएनएस सुमित्रा, होदीदाह बंदरगाह, रक्षा मंत्रालय, यमन, सैयद अकबरुद्दीन, विदेश मंत्रालय

Loading

नई दिल्ली| संकटग्रस्त यमन से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने को लेकर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि यमन की राजधानी सना से हवाई मार्ग के जरिए भारतीयों को निकालने का एक अभियान शुरू किया जा सकता है। यमन के बंदरगाह अल होदीदाह से 306 भारतीयों को लेकर भारतीय नौसेना का एक जहाज जिबूती के लिए रवाना हो गया है, जहां से विमान द्वारा उन्हें स्वदेश लाया जाएगा।  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने ट्वीट के जरिए कहा है कि संकटग्रस्त यमन से अपने नागरिकों को निकालने के लिए सरकार हर मोर्चे पर काम कर रही है।

उन्होंने ट्वीट में कहा, “हर मोर्चे पर काम चल रहा है। यमन से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए हम हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।” अकबरुद्दीन ने कहा कि 35 भारतीय सीमा पार कर यमन से सऊदी अरब के गिजान शहर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय के अधिकारी स्वदेश लौटने में उनकी सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “यदि सबकुछ ठीक-ठाक रहा, तो हम सना से विमान द्वारा लोगों को बाहर निकालने का अभियान शुरू करेंगे।” भारत सरकार यमन से अब तक 700 से अधिक भारतीयों को निकालने में सफल रही है, जबकि 350 नागरिक स्वदेश पहुंच चुके हैं।

प्रवक्ता ने कहा, “लगभग 2,000-2,500 भारतीय नागरिक स्वदेश लौटने को इच्छुक हैं और हमें आशा है कि हम उन्हें निकालने के प्रयासों में तेजी लाएंगे।” उल्लेखनीय है कि गुरुवार रात 306 भारतीयों को सुरक्षित यमन के बंदरगाह अल होदीदाह से नौसेना के जहाज आईएनएस सुमित्रा से जिबूती पहुंचाया गया। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता सीतांशु कर ने ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना का एक और ग्लोबमास्टर सी-17 परिवहन विमान भारत के जामनगर से जिबूती पहुंच रहा है।

आईएनएस सुमित्रा के शुक्रवार दोपहर जिबूती पहुंचने की उम्मीद है, जिसके बाद भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाया जाएगा। अल होदीदाह बंदरगाह से निकलने वाले कुल 306 भारतीयों में 251 पुरुष, 38 महिलाएं व 17 बच्चे शामिल हैं।  यमन से 358 भारतीयों को लेकर दो विमान गुरुवार तड़के भारत पहुंचे, जिनमें से एक कोच्चि जबकि दूसरा मुंबई में उतरा।

नेशनल

सामने आई स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट, शरीर के इन हिस्सों पर चोट के निशान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के बाद उनका एम्स में मेडिकल टेस्ट कराया गया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई हैं। रिपोर्ट देखकर पता चलता है कि स्वाति के शरीर पर चार जगह चोट लगी थी। एम्स की रिपोर्ट में सामने आया है कि स्वाति मालीवाल को ‘बाएं पैर के थाइस’ पर 3×2 सेंटीमीटर के आकार की चोट थी और उनके ‘दाहिनी आंख के नीचे दाहिने गाल’ पर 2×2 सेंटीमीटर आकार की एक और चोट थी।

एम्स के डॉक्टर आनंद गंगदेव द्वारा बनाई गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीज द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सीएम के आवास पर 13 मई को उनपर परिचित व्यक्ति ने हमला किया था. उन्हें कई बार थप्पड़ मारे गए और उनके सिर पर कठोर वस्तु से हमला किया गया और वह जमीन पर गिर गईं. उनके पेट, पेल्विस और चेस्ट पर पैर से कई बार मारा गया. मरीज फिलहाल जांघ और पेल्विस एरिया में दर्द की शिकायत कर रहा है।

सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने सीएम केजरीवाल के आवास से विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। उन्हें सिविल लाइन्स थाने लेकर जाया गया है। दिल्ली पुलिस को पहले ही बिभव कुमार के सीएम हाउस में होने का इनपुट मिला था। सूचना के बाद पुलिस टीम में एसएचओ सिविल लाइंस और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ सीएम आवास पर पहुंचे थे। सूचना मिलने के बाद एक गाड़ी सीएम हाउस में पहुंची थी। दिल्ली पुलिस की टीम जब सीएम हाउस पर पहुंची तब वहां पर पहले से ही गेट खुले हुए थे। इस गाड़ी को गेट पर नहीं रोका गया और गाड़ी सीधा सीएम हाउस में चली गई। गाड़ी के लिए पहले से सीएम हाउस में मैसेज था। इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम सीधे सीएम हाउस में गई और फिर वहां से बिभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि गिरफ्तारी से पहले ही बिभव कुमार ने एक मेल किया था, जिसमें उसने हर जांच के लिए साथ देने की बात कही थी। अपने मेल में बिभव कुमार ने लिखा कि ‘मैं हर जांच में सहयोग को तैयार हूं। मुझे मीडिया के माध्यम से FIR दर्ज होने के बारे में जानकारी हुई। अभी तक मुझे एफआईआर के बाद कोई नोटिस नहीं दिया गया है। मेरी शिकायत पर भी दिल्ली पुलिस संज्ञान ले।’

Continue Reading

Trending