Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बस्ती के कलवारी थानान्तर्गत बेलवाडा गांव में उस वक्त मातम छा गया जब एक ही परिवार के छह लोगों की सड़क हादसे मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर का परिवार रविवार को लखनऊ से विन्ध्याचल दर्शन के लिए निकला था लेकिन नेशनल हाइवे 24 पर रायबरेली बछरहवा चौराहे के पास उनकी गाड़ी मौत की सवारी साबित हुई और कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई।

मरने वालों में इंजीनियर, उनकी पत्नी, दो बहनों के अलावा रिश्तेदार शामिल हैं। पूरे हादसे की सूचना जब परिजनों को मिली तो वह लखनऊ के लिए रवाना हो गए। कलवारी थाना क्षेत्र के बेलवाडा निवासी प्रेमचंद्र मिश्र बाराबंकी में दरोगा के पद थे जबकि उनका बेटा दिव्य कुमार मिश्र (30) नोयडा में साफ्टवेयर इंजीनियर था।

दूसरी ओर पूरा परिवार श्रुति विहार, इंदिरा नगर, लखनऊ में रहता था। दिव्य कुमार की शादी इसी साल चार मार्च को हरदोई जिले की साक्षी मिश्रा के साथ हुई थी। नोयडा से लखनऊ आए दिव्य कुमार रविवार को अपनी कार से विन्ध्याचल के लिए निकले थे।

साथ में पत्नी साक्षी (26), बहन दिव्या मिश्रा (25), दीपिका मिश्रा (23), चचेरा भाई अर्पित मिश्र (14) पुत्र विष्णु मोहन मिश्र और मामा विष्णु मोहन मिश्र की बेटी ज्योति पाण्डेय निवासी सुअहरा थाना कलवारी सवार थे। पुलिस के अनुसार एनएच- 24बी पर उनकी गाड़ी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हुई। इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर सभी छह लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे परिवार शोक में डूब गया है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending