Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शिक्षा और चिकित्‍सा के लिए जेकेपी अध्‍यक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी सम्‍मानित

Published

on

शिक्षा और चिकित्सा् के लिए जेकेपी अध्याक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी सम्माकनित जेकेपी अध्यिक्षा, डॉ. विशाखा त्रिपाठी, विजनरी ऑफ यूपी से सम्माीनित

Loading

लखनऊ। देश के बड़े मीडिया घरानों में से एक भास्‍कर ग्रुप ने विजनरी ऑफ उत्‍तर प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन यूपी की राजधानी लखनऊ के एक होटल में किया।

इसमें प्रदेश की ऐसी विभूतियों को सम्‍मानित किया गया जिन्‍होंने अपनी प्रतिभा और समाज सेवा के कार्यों के दम पर न सिर्फ प्रदेश को एक नई पहचान दी है बल्कि देश को भी प्रगति के पथ पर ले जाने में अपना महती योगदान दिया है।

शिक्षा और चिकित्सा् के लिए जेकेपी अध्याक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी सम्माकनित जेकेपी अध्यिक्षा, डॉ. विशाखा त्रिपाठी, विजनरी ऑफ यूपी से सम्माीनित

कार्यक्रम में जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्‍यक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी को समाज में शिक्षा और चिकित्‍सा के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि के रूप में उप्र के दोनों उप-मुख्‍यमंत्री डा.दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहे।

जगद्गुरू कृपालु परिषत् के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए डिप्‍टी सीएम डा.दिनेश शर्मा ने कहा कि परिषत् ने अध्‍यात्‍म व समाजसेवा का जो उदाहरण दुनिया के सामने प्रस्‍तुत किया है वास्‍तव में वह अनुकरणीय है। बालिका शिक्षा व चिकित्‍सा के क्षेत्र में परिषत् के कार्य वाकई सराहनीय हैं।

उप-मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि भास्‍कर ग्रुप की यह पहल उन लोगों को और उत्‍साहित करेगी जो अपने कार्यों व प्रतिभा के दम पर प्रदेश का नाम ऊंचा करने का सपना देखते हैं। मौर्या ने कहा कि हमारी सरकार का भी यही उद्देश्‍य है कि पांच सालों में उत्‍तर प्रदेश को एक उत्‍तम प्रदेश बनाया जाय।

इस अवसर पर जेकेपी अध्‍यक्षा डॉ. विशाखा त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक कार्यों को समाज की ओर से जब सम्‍मानित किया जाता है तो कार्य करने का उत्‍साह दोगुना हो जाता है।

सुश्री त्रिपाठी ने कहा कि मेरे पिता जगद्गुरू कृपालु जी महाराज ने अपने जीवन काल में ही अनेक सामाजिक कार्यों की शुरूआत की। इसमें उन्‍होंने मुख्‍य रूप से बालिका शिक्षा और चिकित्‍सा के क्षेत्र को सर्वोपरि रखा।

सुश्री त्रिपाठी ने कहा कि श्रीमहाराज जी द्वारा शुरू किए गए सभी सेवा प्रकल्‍पों को सुचारू रूप से चलाते रहना हमारा दायित्‍व है और हमें इस बात का संतोष है कि अभी तक हम इसमें सफल रहे हैं।

जेकेपी के सचिव रामपुरी ने बताया कि परिषत् द्वारा मनगढ़ आश्रम में बालिकाओं के लिए प्राइमरी से लेकर परास्‍नातक तक की शिक्षा की व्‍यवस्‍था मुफ्त की जाती है। इसके तहत उनको उनके घर से लाने और ले जाने की भी व्‍यवस्‍था की जाती है।

रामपुरी ने बताया जगद्गुरू कृपालु चिकित्‍सालय में रोगियों के मुफ्त इलाज की व्‍यवस्‍था है। हम रोगियों के परिवारीजनों के खाने–पीने और रहने का भी प्रबंध करते हैं। इसके अलावा समय-समय पर मुफ्त नेत्र चिकित्‍सा शिविर व अन्‍य चिकित्‍सा शिविर का आयोजन भी परिषत् की ओर से किया जाता है।

विजनरी ऑफ उत्‍तर प्रदेश में आज डॉ. विशाखा त्रिपाठी के अतिरिक्‍त जिन लोगों को सम्‍मानित किया गया। उनमें सिटी मांटसेरी स्‍कूल लखनऊ की डा.भारती गांधी, डा.सुनीता गांधी, श्रीमती ऊषा अवस्‍थी, डा.आशुतोष वर्मा, रजत प्रकाश, समीर त्रिपाठी, सौरभ गर्ग शामिल हैं।

कार्यक्रम में भास्‍कर डिजिटल ग्रुप के सीईओ ज्ञान गुप्‍ता, अनुज खरे, कपिला पशु आहार के सीएमडी सौरभ शिवहरे, महिला विकास एवं बाल कल्‍याण मंत्री स्‍वाती सिंह सहित तमाम गणमान्‍य लोग मौजूद रहे।   

 

 

 

 

उत्तर प्रदेश

नोएडा: गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी की पानी की टंकी में मिली महिला का लाश, पुलिस को पति पर हत्या का शक

Published

on

Loading

नोएडा उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर विश्‍वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है। शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है, जो विश्‍वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि पति ने ही पत्नी को मौत के घाट उतारा है।

कोतवाली ईकोटेक-1 क्षेत्र के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय परिसर में राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान के कर्मचारियों का स्टाफ क्वार्टर है। उसी में रहने वाले ड्राइवर की पत्नी का शव मिला है। सोमवार देर रात करीब 11 बजे के आस-पास बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बनी सीमेंट की पानी की टंकी के अंदर मिला है। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले ही दंपती यहां पर रहने के लिए आए थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या करने के बाद शव को पानी की टंकी में फेंक दिया गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

एडिशनल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड आर्डर) शिवहरि मीणा ने बताया कि गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर बने सीमेंटेड पानी के टैंक एक महिला का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। महिला का पति विश्वविद्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। पड़ोसियों ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। वे अक्सर आपस में झगड़ते रहते थे। महिला का पति मौके से फरार है।

Continue Reading

Trending