Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

शराब के नशे में पत्नी को सुला दी मौत की नींद, वजह जानकर उड़ जाएगे होश

Published

on

Loading

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मामूली विवाद ने पति ने पत्नी की हत्या कर दी है। पूरा मामला नवाबगंज के मोहल्ला कहरान का बताया जा रहा। दरअसल यहां एक शराबी पति का झगड़ा उसकी अपनी पत्नी से हो गया था। विवाद इतना ज्यादा गहरा गया था कि उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी की गड़ासे से गला काटकर हत्या कर डाली है।

इस घटना को उसके शराबी पति ने दिनदहाड़े अंजाम दिया है। पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस ने शराबी पति को दबोचकर हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार रात को उसका पत्नी से झगड़ा हुआ था। उसकी पत्नी घरों में मजदूरी करती है। मंगलवार सुबह सरस्वती मजदूरी करने के लिए जा रही थी। इसी दौरान बालाजी मंदिर के पास अनिल ने गड़ासे से उसका गला काट दिया।

मौके पर ही सरस्वती की मौत हो गई। यहां से मिली जानकारी के अनुसार उसका पति शराबी है और कुछ भी काम नहीं करता है। ऐसे में आए दिन वह अपनी पत्नी से मारपीट करता था। पत्नी ने जब रुपया नहीं दिया तो उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट के उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके सनसनी फैल गई है।

प्रादेशिक

राजस्थान के दौसा में सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को बेकाबू कार ने कुचला, तीन की मौत, 8 घायल

Published

on

Loading

दौसा। राजस्थान के दौसा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहाँ एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे सो रहे 11 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में एक बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि हादसे में दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि छह को आगे के इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया। कार को जब्त कर लिया गया है, हालांकि चालक फरार है। उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

हादसा गुरुवार की रात करीब 11.15 बजे हुआ है। सभी मृतक व घायल खानाबदोश परिवार के लोग थे, जो टीकाराम पालीवाल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास सड़क किनारे झुग्गी में रहते थे। हेड कॉन्स्टेबल बृजकिशोर ने बताया कि रात करीब 11.20 बजे घटना की सूचना पुलिस को मिली थी। फौरन पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में सामने आया कि तेज रफ्तार कार के ड्राइवर ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे सो रहे लोगों को कुचल दिया है। घटना की सूचना पर गुरुवार की देर रात महवा विधायक राजेंद्र मीणा हॉस्पिटल पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से घायलों का हालचाल जाना और थाना इंचार्ज जितेंद्र सोलंकी को कार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए कहा।

जयपुर स्थित एसएमएस हॉस्पिटल में ट्रॉमा सेंटर के इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि दौसा के महवा से रेफर होकर 6 घायलों को यहां भर्ती किया गया था। इसमें से 1 दिलीप नाम के युवक को छुट्‌टी दे दी गई है। 5 अन्य को सर्जरी यूनिट में भर्ती रखा गया है। इसमें एक मरीज के सिर में थोड़ी ज्यादा चोट है, बाकी चार की स्थिति सामान्य है। इनका इलाज चल रहा है।

Continue Reading

Trending