Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

रंगमंच में काम करके खुश हूं : इरा

Published

on

मुंबई,फिल्म,आयशा,अभिनेत्री-सोनम-कपूर,इरा-दुबे,दिल्लीवाली-जालिम-गर्लफ्रेंड,जैकी-श्रॉफ,लिलिट

Loading

मुंबई | फिल्म ‘आयशा’ में अभिनेत्री सोनम कपूर की जिगरी दोस्त की भूमिका निभाने वाली इरा दुबे ने हालिया प्रदर्शित ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’ में करियर को ज्यादा महत्व देने वाली आत्मनिर्भर युवती की भूमिका निभाई है।

इरा को वैसे तो और भी फिल्मों के प्रस्तावों का इंतजार है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह रंगमंच में काम करके खुश हैं। ‘दिल्लीवाली जालिम गर्लफ्रेंड’ के बारे में अफवाहें थी कि फिल्म में नायक की प्रेमिका की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री प्राची मिश्रा की सहूलियत के लिए इरा की भूमिका के साथ काटछांट की गई है। इरा ने लेकिन सभी अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “मैं खुश हूं कि मुझे एक मसाला फिल्म में काम करने का मौका मिला। जैकी श्रॉफ सर और दिव्यांशु शर्मा के साथ काम करके मजा आया। दिव्यांशु बेहद प्रतिभावान हैं। मैं यहां अभिनय करने आई हूं, न कि यह हिसाब रखने कि मैंने कितने गानों में हूं या कितने दृश्य फिल्माए।”

इरा ने दो और फिल्मों में काम किया है, जो जल्द ही प्रदर्शित होंगी। उन्होंने बताया, “मेरी एक फिल्म ‘एम क्रीम’ है, जिसमें मैंने नसीरूद्दीन शाह के बेटे इमाद के साथ मुख्य भूमिका निभाई है और इस बार आपको मेरी भूमिका को लेकर निराश नहीं होना पड़ेगा।” इरा ने बैरी जॉन, टॉम आल्टर और लिलिट दूबे के साथ भी काम किया है। लिलिट दूबे उनकी मां हैं और भारतीय सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री हैं।

इरा को अपनी फिल्म ‘ऐसा ये जहां’ के प्रदर्शन का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें उन्होंने असमिया गृहणी की भूमिका निभाई है। उन्होंने फिल्म को लेकर उत्साह जाहिर करते हुए कहा, “मैंने असमी दिखने और लगने के लिए कड़ी मेहनत की है। यह महान झानू बरुआ के सहायक बिश्वजीत बोहरा के निर्देशन में बनी है और एक पलायित जोड़े के मुंबई में संघर्ष की कहानी है।”

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: आरोपी अनुज थापन ने पुलिस कस्टडी में की आत्महत्या

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। खबर है है कि इस मामले में जो आरोपी पकड़े गए थे, उनमें से एक ने आत्महत्या कर ली है। मरने वाले का नाम अनुज थापन है। अनुज थापन पर फायरिंग केस में हथियार मुहैया करवाने का आरोप था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी अनुज थापन ने कस्टडी में मिलने वाली चद्दर से ही अपनी जान लेने का प्लान बनाया। उसने बाथरूम में चद्दर से फंदा लगाकर अपनी जान ले ली। जैसे ही वहां मौजूद लोगों को इस बात की भनक पड़ी उसे तुरंत पास ही के अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था। लेकिन GT अस्पताल में पहले उनकी हालत गंभीर बताई गई और फिर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर जिन हथियारों से फायरिंग की गई, उन्हें मुहैया कराने का आरोप अनुज पर है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अपनी जांच के बाद पंजाब से इस आरोपी को हिरासत में लिया था। 32 साल के अनुज थापन ट्रक के हेल्पर के तौर पर काम करता है। थापन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में रहा और इसपर वसूली और आर्म्स एक्ट मामले दर्ज था।

Continue Reading

Trending