Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यूपी में आज बढ़ेगी उमस, बूंदाबांदी के भी आसार

Published

on

लखनऊ,बूंदाबांदी, उमस,मौसम विभाग

Loading

लखनऊ। लखनऊ व आसपास के इलाकों में सुबह से ही उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक उमस रहेगी और कुछ जगहों पर धूल भरी आंधी चलने और बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं।

लखनऊ,बूंदाबांदी, उमस,मौसम विभाग

उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता के अनुसार दिन में वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से उमस बढ़ने की संभावना है। उमस बढ़ने से बूंदाबांदी और धूल भरी आंधी आने की भी संभावना है।

गुप्ता ने बताया कि अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किए जाने का अनुमान है।

लखनऊ के अतिरिक्त सोमवार को गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 24.4 डिग्री, वाराणसी का 25 डिग्री, इलाहाबाद का 25.3 डिग्री और झांसी का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending