Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

मिस्टर परफेक्शानिस्टब की हिरोइन को लेकर असमंजस

Published

on

मिस्टर परफेक्शानिस्टब, अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण

Loading

मुंबई । यशराज में बनने जा रही अमिताभ बच्चन और आमिर खान की पहली फिल्म ‘ठग ऑफ हिंदोस्तां’ में आमिर के साथ हीरोइन का मसला अब भी तय नहीं हुआ है। इस रोल के लिए कई हीरोइनों के नाम चर्चा में बताए जा रहे हैं।

मिस्टर परफेक्शानिस्टब, अमिताभ बच्चन, अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण

पिछले दिनों इसी कड़ी में अनुष्का शर्मा का नाम सामने आया, लेकिन आमिर के हवाले से खबर आई कि उन्होंने इस आधार पर अनुष्का का नाम खारिज कर दिया कि वे उनके साथ पीके मे कर चुके हैं। कहा जाता है कि इसी आधार पर आमिर की ओर से कैटरीना कैफ का नाम भी खारिज हुआ, क्योंकि उनके साथ वे धूम-3 में काम कर चुके हैं।

आमिर खान के द्वारा खारिज हीरोइनों की लिस्ट में यशराज की ‍‍फेवरेट कही जाने वाली वाणी कपूर का नाम भी बताया जाता है। इस लिस्ट में पहला नाम अब भी आलिया भट्ट का है, जो इस रोल के लिए आमिर की पहली पसंद मानी जाती है, लेकिन आलिया के साथ परेशानी ये है कि वे यशराज और आदित्य चोपड़ा को बिल्कुल पसंद नहीं है। आलिया के अलावा दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर के नाम भी इस लिस्ट में शामिल बताए जाते है, लेकिन अंतिम फैसला लेने में अभी और वक्त लग सकता है।

प्रादेशिक

सलमान खान फायरिंग मामला: पुलिस ने एक और आरोपी को फरीदाबाद से पकड़ा, आज होगी कोर्ट में पेशी

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में मुंबई पुलिस की ये छठवीं गिरफ्तारी है। जिस शख्स को पुलिस ने पकड़ा है उसका नाम हरपाल सिंह है और उसे हरियाणा के फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की आज MCOCA कोर्ट में पेशी भी होगी।

मुंबई क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी बताया कि आरोपी हरपाल सिंह को मंगलवार तड़के मुंबई लाया गया और उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मुंबई पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक अन्य सदस्य और आरोपी मोहम्मद रफीक चौधरी ने पूछताछ के दौरान इस मामले में सिंह की संलिप्तता को उजागर किया था।

बता दें कि पुलिस ने रफीक चौधरी को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि सिंह ने रफीक चौधरी को सलमान खान के आवास के आसपास ‘रेकी’ करने के लिए कहा था और इस काम के लिए उसे दो से तीन लाख रुपये भी दिए थे। वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती सेंट्र्ल जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और उसके छोटे भाई अनमोल बिश्नोई का नाम गोलीबारी मामले में सामने आया है। माना जा रहा है कि अनमोल अमेरिका या कनाडा में है।

Continue Reading

Trending