Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मंत्रिमंडल से बर्खास्‍त कपिल मिश्रा बोले– नहीं छोड़ूंगा आप

Published

on

कपिल मिश्रा, मंत्रिमंडल, पार्टी, आम आदमी पार्टी, आप, अरविंद केजरीवाल, मंत्रिमंडल, भ्रष्टाचार

Loading

दिल्‍ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने दिखाए तेवर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए दिल्ली के पूर्व जल एवं संसाधन मंत्री कपिल मिश्रा ने रविवार को कहा कि वह पार्टी नहीं छोड़ेंगे। कपिल ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल के एकमात्र ऐसे मंत्री हैं जिन पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है।

कपिल मिश्रा, मंत्रिमंडल, पार्टी, आम आदमी पार्टी, आप, अरविंद केजरीवाल, मंत्रिमंडल, भ्रष्टाचार

यह भी पढ़ें– आप में छिड़ी महाभारत, केजरीवाल ने विश्वास के करीबी कपिल मिश्रा का मंत्री पद छीना

मिश्रा ने रविवार को मीडियाकर्मियों को बताया, “मैं न ही पार्टी छोड़ूंगा और न ही कोई मुझे पार्टी से बाहर निकाल सकता है।” उन्होंने कहा, “मैं केजरीवाल मंत्रिमंडल का एकमात्र मंत्री हूं जिस पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा और न ही सीबीआई ने मेरे खिलाफ कोई जांच की।”

गौरतलब है कि केजरीवाल ने शनिवार को कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया था और आप विधायक राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत को मंत्रिमंडल में जगह दी थी।

गहलोत नजफगढ़ से विधायक हैं जबकि गौतम सीमापुरी से विधायक हैं। ये दोनों विधायक नए मंत्रियों के रूप में जल्द शपथ लेंगे। हालांकि, अभी इन्हें कोई विभाग नहीं सौंपा गया है।

उत्तर प्रदेश

देवरिया में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद पुजारी की पीट-पीटकर हत्या, इलाके में फैला तनाव

Published

on

Loading

देवरिया। देवरिया जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद के बाद मंदिर के एक पुजारी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। सुरक्षा के लिहाज से इलाके में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि घटना मंगलवार रात तेनुआ चौबे गांव में हुई। इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) संकल्प शर्मा ने कहा, “मृतक पुजारी की पहचान अशोक चौबे (60) के रूप में हुई है। अशोक चौबे को उन लोगों ने लाठियों से पीटा, जिनके साथ उनका डीजे बजाने को लेकर विवाद हुआ था।

उन्होंने आगे कहा कि पुजारी अशोक चौबे को गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हौसला पासवान समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए गांव और मंदिर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

Continue Reading

Trending