Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

भारत में खेलने का सवाल ही नहीं उठता : पीसीबी

Published

on

Loading

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान ने साफ-साफ कह दिया है कि पाकिस्तानी टीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मिले प्रस्ताव के तहत भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेलेगी। एक दिन पहली ही शहरयार ने कहा था कि बीसीसीआई के अध्यक्ष शशांक मनोहर की ओर से उन्हें भारत में खेलने का प्रस्ताव मिला था।

शहरयार ने कहा कि यह द्विपक्षीय श्रृंखला तभी हो सकती है, जब भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में खेलने को राजी हो, जो पाकिस्तान में 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से पाकिस्तान का घरेलू आयोजन स्थल बन चुका है।

बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर हालांकि पहले ही कह चुके हैं कि भारत सरकार यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को खेलने की इजाजत नहीं देगी। वेबसाइट ‘क्रिकइंफो डॉट कॉम’ पर सोमवार का शहरयार के हवाले से कहा गया है, “भारत में खेलने का सवाल ही नहीं उठता। मैं अभी भी भारतीय टीम के यूएई में खेलने पर राजी न होने का कारण जानना चाहता हूं।” शहरयार ने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ पहले भी बाहरी धरती पर दो श्रृंखलाएं खेल चुका है, फिर यह बात समझ में नहीं आती कि अब भारत सरकार भारतीय खिलाड़ियों को यूएई खेलने क्यों नहीं भेजना चाहती।

खेल-कूद

आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई से होगी कोलकाता की भिड़ंत, जानें आमने-सामने की लड़ाई में कौन है आगे

Published

on

Loading

मुंबई। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस शुक्रवार को आईपीएल की 51वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। मुंबई के लिए प्लेऑफ की रेस बहुत मुश्किल हो चुकी है। उसके सामने होगी केकेआर जो कि छह जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। उसका क्वालिफाई करना लगभग तय है।

मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। मुंबई 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत के साथ अंक तालिका में 9वें स्थान पर है, जबकि कोलकाता 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है।

आमने-सामने की लड़ाई में मुंबई एकतरफा रूप में आगे हैं। अब तक खेले गए 32 मैचों में से मुंबई ने 23 मुकाबले जीते। वहीं, केकेआर को 9 मैचों में सफलता मिली।KKR के खिलाफ MI का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 210 है। एमआई के खिलाफ कोलकाता का हाईएस्ट स्कोर 232 है।

संभावित प्लेइंग 11

एमआई: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कूट्जी, पीयूष चावला और जसप्रीत बुमराह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और अनुकुल रॉय।

Continue Reading

Trending