Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

भारत जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर प्रतिबद्ध : जावड़ेकर

Published

on

केंद्रीय,जलवायु,प्रकाश जावड़ेकर,स्वच्छ,कार्ययोजनाओं,ऊर्जा,प्रतिबद्धता,सीईईडब्ल्यू,सम्मेलन,कार्यक्रम,प्रौद्योगिकियों,विकल्पों, हाइड्रोफ्लूरोकार्बन,महत्वपूर्ण

Loading

नई दिल्ली | केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि स्वच्छ और अक्षय ऊर्जा की दिशा में सरकार के प्रयासों और कार्ययोजनाओं के बल पर भारत जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर अग्रणी भूमिका निभा रहा है। जावड़ेकर ने कहा कि भारत के सौर ऊर्जा कार्यक्रम का लक्ष्य वर्ष 2020 तक एक लाख मेगावाट बिजली उत्पादन करना है और पवन ऊर्जा, जल संरक्षण, समुद्रतटीय और हिमालयी पारिस्थितिकीय संरक्षण संबंधी अन्य पहल के माध्यम से सरकार ने पर्यावण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी है।

जावड़ेकर ने पर्यावरण मुद्दे पर एक विचारकेन्द्र- ऊर्जा, पर्यावरण और जल परिषद (सीईईडब्ल्यू) द्वारा जलवायु नीति और राष्ट्रीय योगदान विषय पर आयोजित एक सम्मेलन में अपने मुख्य भाषण में यह बात कही। पेरिस जलवायु सम्मेलन 2015 से पहले भारत की ओर से दाखिल किए जाने वाले राष्ट्रीय योगदान के बारे में जावड़ेकर ने कहा कि इसके लिए अनेक प्रारूप और कार्यक्रम तैयार किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उन प्रमुख प्रौद्योगिकियों और वित्तीय प्रणालियों तक पहुंच कायम करने के मुद्दे पर ध्यान देगी, जो जलवायु परिवर्तन संबंधी पहल में मददगार हैं। मंत्री ने पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में प्रयासों को संतुलित करने की जरूरत पर भी जोर दिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य पेरिस जलवायु सम्मेलन 2015 से पहले और बाद में भारत की जलवायु परिवर्तन रणनीति के बारे में विचार-विमर्श शुरू करना है। सम्मेलन में परमाणु ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता, निम्न कार्बन परिवहन विकल्पों, हाइड्रोफ्लूरोकार्बन, कार्बन कैप्चर और भंडार जैसे कई मुद्दों पर चर्चा की गई, जो भारत की जलवायु नीति के संदर्भ में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

नेशनल

रायबरेली में होगी अमेठी से भी बड़ी हार, बीजेपी का राहुल गांधी पर निशाना

Published

on

Loading

लखनऊ। कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से उम्‍मीदवार कौन होगा? इसपर सस्‍पेंस खत्‍म कर दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को नामांकन के आखि‍री द‍िन नई ल‍िस्‍ट जारी कर इन दोनों सीटों पर प्रत्‍याशि‍यों के नाम का एलान कर द‍िया है। कांग्रेस ने अमेठी से केएल शर्मा को टिकट दिया है जबकि कांग्रेस की पारंपरिक सीट रायबरेली से खुद राहुल गांधी चुनाव लड़ेंगे। इसके बाद भाजपा ने राहुल गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधा है।

उपमुख्मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, ‘राहुल गांधी और गांधी परिवार में अमेठी-रायबरेली से चुनाव लड़ने का साहस नहीं हो रहा है, लेकिन किसी ने उन्हें (राहुल गांधी) समझाया होगा कि पिछली बार सोनिया गांधी इतने मतों से जीत गई थीं इसलिए आप अमेठी न जाकर रायबरेली चलिए। रायबरेली में राहुल गांधी की अमेठी से भी बड़ी पराजय होने जा रही है। हम ये दोनों सीटें तो बहुत बड़ें नंबर से जीतेंगे ही साथ ही उत्तर प्रदेश की 80 की 80 सीटें भी जीतेंगे’

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि राहुल गांधी पहले अमेठी छोड़कर वायनाड भाग गए थे, अब वायनाड छोड़कर रायबरेली आ गए हैं, रायबरेली के लोग उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेंगे। वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी पारी को लेकर जिस तरह का माहौल बना है, वही कारण है कि कांग्रेस पहले तो तय नहीं कर पा रही थी कि क्या करना चाहिए। पिछली बार राहुल गांधी अमेठी से हार कर केरल की तरफ भागे थे। अब वायनाड से हार की आशंका देखते हुए रायबरेली आ गए। उत्तर प्रदेश का माहौल मोदीमय हो चुका है। हम पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ने जा रहे हैं… रायबरेली की जनता भी उनका(राहुल गांधी) इंतजार कर रही है कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के बारे में जो भी हल्की बातें कही हैं उसका हिसाब उन्हें देना पड़ेगा।’

Continue Reading

Trending