Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिजलीघर बनाने में नहीं मिल रहा केंद्र का सहयोग : अखिलेश

Published

on

Loading

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नवीकरण ऊर्जा पर आधारित परियोजनाओं की स्थापना के लिए यहां के गोमतीनगर स्थित ताज होटल में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को निवेशक सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजलीघर स्थापित करने में केंद्र का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।

अखिलेश ने कहा कि समाजवादी सरकार ने अपने संसाधनों से प्रदेश में सौर ऊर्जा पर तेजी से काम किया गया है। सबसे अधिक काम बुंदेलखंड में किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सौर ऊर्जा के लिए नई नीति बनाई जा रही है, खर्च अधिक होने से सोलर कम हो पा रहा है, इसे बढ़ाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सौर ऊर्जा की लागत कम करने पर भी सरकार विचार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार गावों की उन्नति के लिए प्रतिबद्ध है और गावों को सुविधाएं दी गई हैं। निवेशक सम्मेलन में पहुंचे केंद्र सरकार के संयुक्त सचिव तरुण कपूर ने जानकारी दी कि ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा प्रदेश के एक लाख हजार घरों को सोलर लाइट से रोशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक एक लाख मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया है।

प्रदेश के मुख्य सचिव आलोक रंजन ने कहा कि यूपी में 40 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन हो रहा है, 500 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन की योजना चल रही है। मुख्यमंत्री स्वयं सौर ऊर्जा में काफी रुचि ले रहे हैं। कन्नौज के एक गांव में ऐसा एक प्रोजेक्ट भी चल रहा है। सम्मेलन में निवेशकर्ताओं, परियोजना विकासकर्ताओं और बैंकों-वित्तीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह सम्मेलन इसी वर्ष नई दिल्ली में 15 से 17 फरवरी तक चले सम्मेलन की अगली कड़ी थी।

नेशनल

चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, पवन कल्याण डिप्टी सीएम

Published

on

Loading

नई दिल्ली। चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। विजयवाड़ा में केसरपल्ली आईटी पार्क में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बंडी संजय कुमार शामिल रहे। इनके अलावा पूर्व उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, भारत के पूर्व प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण और अभिनेता रजनीकांत और चिरंजीवी भी शपथ ग्रहण में मौजूद रहे।

चंद्रबाबू नायडू के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली​​​। चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश ने भी मंत्री पद की शपथ ली।

आंध्र कैबिनट के इन विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ
पवन कल्याण- जनसेना पार्टी
लोकेश नायडू- टीडीपी
किंजरपु अत्चेन्नायुडू – बीजेपी
कोल्लु रवींद्रन – तेलुगु देशम पार्टी
नदेंडला मनोहर – जनसेना पार्टी
पोन्गुरु नारायण – तेलुगु देशम पार्टी
अनिता वंगलापुड़ी – तेलुगु देशम पार्टी
सत्य कुमार यादव – भारतीय जनता पार्टी
डॉ. निम्मला रमानायडू – तेलुगु देशम पार्टी
एन मोहम्मद फ़ारूक़ – तेलुगु देशम पार्टी
आनंद रमानारायण रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
पय्यवुला केशव – तेलुगु देशम पार्टी
अनगनि सत्य प्रसाद – तेलुगु देशम पार्टी
कोलुसु पार्थसारधि – तेलुगु देशम पार्टी
डॉ. डी बाला वीरांजनेय स्वामी – तेलुगु देशम पार्टी
गोट्टिपट्टी रवि कुमार – तेलुगु देशम पार्टी
कांडुला दुर्गेश – जनसेना पार्टी
गुम्माड़ि संध्या रानी – तेलुगु देशम पार्टी
बी सी जनारधन रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी
टी जी भरत – तेलुगु देशम पार्टी
एस साविता – तेलुगु देशम पार्टी
वसम्सेट्टी सुभाष – तेलुगु देशम पार्टी
कोंडापल्लि श्रीनिवास – तेलुगु देशम पार्टी
मंडपल्लि राम प्रसाद रेड्डी – तेलुगु देशम पार्टी

Continue Reading

Trending