Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बालको को राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार मिला

Published

on

बालकोनगर,औद्योगिक-विकास,भारत-एल्यूमिनियम-कंपनी-लिमिटेड,एनटीपीसी,पावरग्रीड-कॉरपोरेशन-ऑफ-इंडिया,नई-दिल्ली

Loading

बालकोनगर | पांच दशकों से देश के औद्योगिक विकास में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) को मीडिया प्रेस क्लब की ओर से वर्ष 2014 का ‘राष्ट्रीय मीडिया रत्न पुरस्कार’ प्रदान किया गया।

नई दिल्ली के खेलगांव स्थित सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में 1 अप्रैल को आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि मशहूर भजन गायक संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास थे। बालको के कॉरपोरेट अफेयर्स सह महाप्रबंधक आशीष दिलवारिया और कंपनी संवाद सहायक प्रबंधक विजय वाजपेयी ने संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास तथा प्रसिद्ध दैनिक ‘इंडियन पंच’ के दिल्ली प्रमुख व आयोजन के संयोजक योगेश भट्ट के हाथों पुरस्कार ग्रहण किया। मंच पर मीडिया प्रेस क्लब के महासचिव मोहम्मद जोशी मौजूद थे।

मीडिया प्रेस क्लब की ओर से प्रदत्त प्रशस्ति पत्र में औद्योगिक उत्कृष्टता, पारदर्शी कार्यशैली तथा मीडिया के साथ बेहतरीन समन्वयन का विशेष उल्लेख किया गया है। समारोह में अलग-अलग कार्य क्षेत्रों में 40 पुरस्कार प्रदान किए गए। एनटीपीसी, पावरग्रीड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड, भारतीय रेलवे, दिल्ली पुलिस, हाउसिंग एंड अरबन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, आईडीबीआई, राष्ट्रीय आवास बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, मोनेट इस्पात, इंडियन फार्मर फर्टिलाइजर्स, भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड, इंडियन ट्रेड प्रोमोशन ऑगेर्नाइजेशन आदि प्रमुख उद्योगों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि समारोह में मौजूद थे। इस अवसर पर संत महाराज त्रिलोचन दर्शन दास के भजनों को सुनकर श्रोता झूम उठे। संत महाराज ने पुरस्कृत नागरिकों और संस्थाओं को उज्‍जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

नेशनल

दिल्ली पहुंची बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना, पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं। मोदी सरकार 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह में बांग्लादेश की पीएम के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल श्रीलंका, मालदीव और भूटान के राष्ट्राध्यक्षों को भी आमंत्रित किया गया है।

बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना के दिल्ली पहुंचने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पहले प्रतिष्ठित अतिथि ने नई दिल्ली में कदम रखा। बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना का नई दिल्ली पहुंचने पर सचिव (सीपीवी और ओआईए) ने गर्मजोशी से स्वागत किया। हमारे सबसे मूल्यवान साझेदारों में से एक की यह यात्रा दोस्ती के करीबी और गहरे संबंधों को और मजबूत करेगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ही अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को रविवार को शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था। पीएम मोदी के निमंत्रण को शेख हसीना ने तुरंत स्वीकार कर लिया।

Continue Reading

Trending