Connect with us
https://www.aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार में पूर्वाचल एक्सप्रेस से कई हथियार बरामद

Published

on

पूर्वाचल एक्सप्रेस

Loading

 पूर्वाचल एक्सप्रेससमस्तीपुर| बिहार में समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने पूर्वाचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी से कई हथियार लावारिस हालत में बरामद किए हैं। इस मामले में हालांकि किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। समस्तीपुर रेल थाना प्रभारी विनोद राम ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकाता से आ रही ट्रेन में तस्कर हथियारों की खेप के साथ आ रहे हैं। इसे लेकर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की जांच की गई। जांच के दौरान जनरल बोगी से एक बैग से छह पिस्तौल समेत 12 मैगजीन बरामद किए गए।

पिस्तौल और मैगजीन जनरल बोगी में लावारिस हालत में रखे हुए थे।

पुलिस ने आशंका जताई है कि छापेमारी की सूचना मिलते ही तस्कर हथियार छोड़कर फरार हो गए।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी पूर्वाचल एक्सप्रेस से पुलिस ने 17 हथियार बरामद किए थे।

उत्तर प्रदेश

अखिलेश यादव ने श्याम लाल पाल को बनाया सपा का नया प्रदेश अध्यक्ष

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है। पार्टी ने नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। बीते साल ही श्याम लाल पाल को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वर्तमान में नरेश उत्तम पटेल यूपी की फतेहपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि वह अखिलेश यादव के करीबी है। ऐसें में चुनाव पर उनका फोकस हो, इसी वजह से अखिलेश यादव ने प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी श्याम लाल पाल को सौंप दी है।

श्यामलाल पाल शिक्षाविद् हैं और एक इंटर कॉलेज से प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वह लगभग 20 सालों से समाजवादी पार्टी में हैं। श्याम लाल पाल 2002 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़े चुके थे। हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।

वह सपा में अलग-अलग पदों पर रहकर लगातार काम कर रहे हैं। श्याम लाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है।

Continue Reading

Trending